भारतीय नौसेना दिवस के उपलक्ष में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन यूथ हॉस्टल में सम्पन्न



AGRA | 27नवम्बर को आगरा के यूथ हॉस्टल में आयोजित हुए कवि सम्मेलन में कनाडा प्रवासी आध्यात्मिक कविश्री गोपाल बघेल 'मधु' एवं मुंबई के दूरसंचार के निवर्तमान निदेशक साहित्यकार  डॉ. जे.पी.बघेल तथा नौसेना के सेवानिवृत्त  अधिकारीगणों का सम्मान किया गया ।समारोह की अध्यक्षता करते हुए समानांतर ई. मोबाइल डायरी के प्रधान संपादक डॉ राजेंद्र मिलन ने मानदेय प्रदाता मंच की ओर से इटावा की प्रीति यादव को प्रशस्ति  पत्र देकर सम्मानित किया गया ।वरिष्ठ कवियों में डॉ.शशि गुप्ता, डॉ.राजेन्द्र मिलन, राज बहादुर राज,सुशील सरित, शीलेंद्र वशिष्ठ, परमानंद,रमा वर्मा,निशि राज,सुधा वर्मा, डॉ.अनीता गौतम, प्रकाश गुप्ता बेबाक,प्रेम सिंह राजावत, राजेश्वरी राज , डॉ.असीम आनंद एवं उदयवीर सिंह ने  समसामायिक कविताओं का पाठ किया ।संयोजक इं. नवल सिंह ने प्रायोजक  अनिल कुमार वर्मा एवं  विजय सक्सेना को सम्मानित करते हुए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

समारोह का संचालन कवि इंदल सिंह इंदु ने किया।समापन से पूर्व इं. ए.के.सिंह ने शहीद शुभम गुप्ता के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कराई । धन्यवाद ज्ञापित किया इं.ओ.पी.ढाकरे ने।

Comments