दिवाली के दिन अगर किये ये उपाय तो पैसों से भर जाएगा आपका घर: ज्योतिषचार्य अनीता पाराशर



पैसे की चाह किसको नहीं होती। अक्सर लोग दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ हर वो उपाय करते हैं जिससे मां लक्ष्मी उनसे खुश हो और उनका घर धन सम्पदा आदि से भर जाए। तो आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसे उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपने घर को धन पैसों से भर सकते हैं। 


1-दिवाली वाले दिन घर में सोने या चांदी का हाथी (चांदी का हाथी का रखने के लाभ और नियम) स्थापित करें और उसकी दिवाली के दिन से नियमित पूजा शुरू करें।  


2- दिवाली के दिन 11 कौड़ियां लेकर उसे लाल कपड़े में लपेटें और फिर तिजोरी में रख दें। इससे धन में वृद्धि होने लगेगी।  


3-दिवाली के दिन न सिर्फ लक्ष्मी-गणेश बने सिक्के की पूजा  करें बल्कि मंदिर में भी चांदी का सिक्का विधिवत स्थापित करें।


4- इस दिन लाल कलश में नारियल और आम के पत्ते डालें। कलश पर रोली से स्वास्तिक बनाएं। अखंड दिया कलश पर रखें। 

 

5-  दिवाली के दिन सात मुखी दीपक लक्ष्मी-गणेश के आगे फिर तिजोरी के आगे और फिर अंत में मुख्य द्वार पर स्थापित करें।


6 - दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार मंदिर के आगे और घर की बालकोनी, इन 3 स्थानों पर रंगोली बनाने से घर समृद्ध बनता है। 

 

7- दिवाली के दिन पूजा के बाद दीपक में 5 कपूर जलाकर पूरे घर में घुमाने से धन दोष दूर होता है और नकारात्मकता नष्ट होती है


8- दिवाली के दिन पान के 5 पत्तों में 5 लौंग रखकर मां लक्ष्मी को चढ़ाएं और फिर घर की पूर्व दिशा में उसे मौली से बांधका लटकाए


9- दिवाली के दिन लक्ष्मी या गणेश यंत्र की मंदिर में स्थापना करने से जीवन के सभी दुखों का अंत होता है और सफलता मिलती है। 

 

10- दिवाली के दिन घर के पांच कोनों में छोटे-छोटे कलश में चावल भरकर रखें और दिवाली के अगले दिन उन कलश को दान कर दें।

ज्योतिषचार्य अनिता पाराशर

Comments