करवाचौथ, जानें इस दिन महिलाएं क्या करें और क्या न करें : ज्योतिषाचार्य डॉ अनीता पाराशर


कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर रात 9:30 मिनट पर शुरू होगी और चतुर्थी तिथि की समाप्ति 1नवंबर   रात 9:19 मिनट पर होगी ।  

इस साल करवा चौथ व्रत 1 नवंबर 2023 बुधवार को रखा जाएगा पूजा का शुभ समय 1 नवंबर शाम 5:44 मिनट से लेकर 7:02 मिनट तक रहेगा. चंद्रोदय का समय 1 नवंबर रात 8:26 मिनट पर रहेगा ।

सरगी का महत्व

मान्यता है कि सुबह सूर्योदय से पूर्व सरगी ग्रहण कर लेनी चाहिए सरगी सास के द्वारा दी जाती है लेकिन कई परिवारों में जब सास न हो तो घर की दूसरी बड़ी महिलाएं जैसे जेठानी भी सरगी देती है सरगी लेने का सही समय करवा चौथ के दिन सूरज निकलने से पहले सुबह तीन से चार बजे के आस-पास महिलाएं सरगी लेती हैं। सरगी की थाली में 16 श्रृंगार की सामग्री, ड्राई फ्रूट्स, फल, मिठाई इत्यादि चीजें रखी जाती है 

करवा चौथ की थाली में क्या क्या सामग्री होनी चाहिए

इस व्रत में पूजा सामग्री का विशेष महत्व है पूजा के समय थाली में मिट्टी या तांबे का करवा और ढक्कन, पान, कलश, चंदन, फूल, हल्दी, चावल, मिठाई, कच्चा, दूध, दही, देसी घी, शहद, शक्कर का बूरा, रोली, कुमकुम, मौली छलनी ये सारी चीजें होनी चाहिए

करवा चौथ व्रत पर सुहागिन महिलाएं क्या करें और क्या न करें  । पति की  लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का शुभ त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है । इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पतियों के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और उनके लिए लंबी आयु की कामना करती हैं इस दौरान महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक व्रत रखती हैं ।इसके साथ ही सुहागिन महिलाएं भगवान गणेश, मां पार्वती, भगवान शिव और भगवान कार्तिकेय की पूजा करती हैं और चंद्रमा को देखकर व्रत तोड़ती हैं वहीं करवा चौथ व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके पूजन करती हैं ।  इस दिन सुहागिन महिलाओं को कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए जिससे आपके रिश्तों में मिठास बनी रहे तो चलिए जानते हैं आपको इस दिन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए

जानें करवा चौथ पर महिलाएं क्या करें और क्या न करें 

1. मुख्य रूप से करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए होता है इसलिए इस दिन आपको सुहाग के रंगों के कपड़े पहनने चाहिए इस दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को लाल या पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए  ये रंग शुभ माना जाता है  इस रंग के कपड़े पहनने से जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर रहते हैं।

2. किसी भी पूजा-पाठ में काले या नीले रंग के कपड़े बिल्कुल नहीं पहनने चाहिए इस रंग के कपड़े पहनकर पूजा करने से पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है इसलिए करवा चौथ पर महिलाओं को भूलकर भी काले या नीले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए ।

3. ऐसा कहा जाता है कि विवाहित महिलाओं को व्रत रखने से एक दिन पहले अपने हाथों पर मेहंदी जरूर लगानी चाहिए ।



ज्योतिषाचार्य डॉ अनीता पाराशर

Comments