सिम्पकिंस स्कूल में नशा मुक्त भारत अभियान, साइबर क्राइम, एंटी करप्सन कि एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

आगरा। सिम्पकिंस स्कूल में स्कूल के शिक्षार्थियों के साथ नशा मुक्त भारत अभियान, साइबर क्राइम, एंटी करप्सन कि एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिसमे मुख्य अतिथि डॉ राजीव कुमार सिंह (एडीसीपी क्राइम आगरा) तथा विशेष अतिथि आनंद कुमार सिंह (नगर मजिस्ट्रेट आगरा), बिशुन देव (डिप्टी एसपी एंटी करप्शन ), इरफ़ान नासिर खान (डिप्टी एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स ), विमल कुमार मद निषेद विभाग आगरा उपस्थित रहे | 

मुख्य अतिथि डॉ राजीव कुमार सिंह द्वारा बच्चों को नशे के प्रति जागरूक किया गया | भविष्य में कभी भी नशा न करने की शपथ दिलाई गई |आनंद कुमार सिंह द्वारा उपस्थित सभी जन समूह  के लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम को एक मिशन मोड के अंतर्गत काम करने के हेतु प्रेरित किया |

 युवा पीढ़ी को नशे लत से आजादी  से संबंधित पोस्टर पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया | मद्य निषेध विभाग के द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी वितरण हुए। जिसमे भाषण प्रतियोगिता में गौरवी कुलश्रेष्ठ प्रथम, पोस्टर मेकिंग में देवराज चौधरी प्रथम, निवंध प्रतियोगिता में आदित्य चांदना प्रथम स्थान और अराध्य शर्मा को नशा मुक्ति कविता सुनने पर विशेष पुरुष्कार दिए गया | 

डिप्टी एसपी इरफान नासिर खान द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशानुसार जनपद में ड्रग्स माफियों को चिन्हित कर उन्हें जड़ से ख़त्म करना तथा नशा मुक्त भारत बनाना इस अभियान का लक्ष्य है ।

 विमल साहू ने अवगत करते हुए नशे कि मांग कम करने के लिए जोन और जनपद स्तर पर समन्वय स्थापित करके अन्य विभागों के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। संचालन सविता कुमारी द्वारा किया गया | निर्देशक विजय कुमार, मैनेजर रीता साहा, प्रधानाचार्या नीता गर्ग  ने कार्यक्रम  की सराहन करते हुए बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना |

Comments