17 से 10 नवंबर तक ताज के साये में शुरु होगा ताज कार्निवाल


आगरा। तानगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिसमें ताज महोत्सव समिति के माध्यम से ताज कार्निवाल का आयोजन अब ताज के साये में होने जा रहा है। यह कार्निवाल भारतीय कला, शिल्प व व्यंजन पर आधारित होगा। आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों को बताते हुए कहा कि यह कार्निवाल प्री ताज महोत्सव का स्वरूप है। ताज कार्निवाल का आयोजन 17 अक्टूबर से शुरू होगा जो 10 नवंबर तक चलेगा। इस ताज कार्निवाल को एडीए होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ताज महोत्सव समिति और जिला प्रशासन के सहयोग से सम्पन्न कराया जा रहा है। 

कला संस्कृति और व्यंजन का संगम

ताज कार्निवल फेस्टिवल में लगभग 60 शिल्पी अपने उत्पादों की स्टॉल लगाएंगे तो वही फूड की 15 स्टॉल यहां पर होगी। शिल्पी की स्टालों में खुर्जा की क्रोकरी,आसाम का केन बम्बू फर्नीचर,कश्मीर का शॉल एवं सूट,पंजाबी की फुलकारी, हाथरस की ग्लास बिड ज्वेलरी, अलीगढ़ का मेडल क्राफ्ट, पीतल नगरी मुरादाबाद का ब्रास मेटल क्राफ्ट,भदोही का कारपेट,सहारनपुर का वुड कार्विंग फर्नीचर, फिरोजाबाद का कांच प्रोडक्ट लेकर शिल्पी अपने-अपने यहां पर स्टाल लगाएंगे।


मंडलायुक्त आगरा रितु माहेश्वरी ने बताया कि आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय संस्कृति कला और व्यंजन से जुड़ा हुआ यह महोत्सव होगा। इस महोत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के खान-पांच से पर्यटकों को रूबरू कराना है साथ ही मोटे अनाज की खान-पान को बढ़ावा देना है इतना ही नहीं पर्यटक यहां पूरी तरह से इंटरटेनमेंट करें इसके लिए यहां हॉट बैलून की व्यवस्था की जाएगी जिसका लुफ्त आगरा आने वाले पर्यटक उठा सकेंगे।


महोत्सव में होगा डांड़िया नाइट एवं कई प्रतियोगिता

आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि ताज कार्निवल में आने वाले पर्यटकों के आकर्षण के लिए प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।। एडीए द्वारा डांडिया और लोक एवं संगम संगीत के साथ कुकिंग प्रतियोगिताएं कराई जाएगी तो वहीं पर्यटकों के लिए हॉट एयर बैलून भी यहां पर लगाया जाएगा जिससे पर्यटक उसका आनंद उठा सके। इतना ही नहीं कृषि विभाग की ओर से मिलेट शो भी आयोजित होगा जिससे मोटे खान-पान को बढ़ावा दिया जा सके। शहर के प्रमुख होटलों के शेफ को आमंत्रित कर मिलेट शो में प्रतिभा कराया जाएगा। इन आयोजनों से पर्यटक भारतीय संस्कृति कला शिल्प कला और व्यंजनों से रूबरू हो सकेंगे और आगरा का पर्यटन बढ़ेगा

Comments