एमजी रोड़ पर भूमिगत मैट्रो की मांग को लेकर अभियान तेज, संघर्ष समिति अब हाथों में पट्टी लेकर पहुंची राज्यमंत्री बेबी रानी मौर्य के द्वार

 


आगरा। ताजनगरी में अब एमजी रोड पर मैट्रों का निर्माण कार्य शुरु होना है, लेकिन मैट्रो के भूमिगत चलाये जाने की मांग कर रहे एमजी रोड भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति का आंदोलन भी आगे बढ़ता नजर आ रहा है। व्यापारी एवं संघर्ष समिति के पदाधिकारी और व्यापारीगण हाथों में भूमिगत मेट्रो ट्रेन की मांग के बने पंपलेट और ढोल नगाड़े व मंजीरे बजाते हुए कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के आवास पर पहुँचे। यहां पर उन्होंने शंख बजा कर ढोल नगाड़े बजाकर जमकर प्रदर्शन किया। ढोल नगाड़ों की आवाज सुनकर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य अपने आवास से बाहर आई और व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी बात भी सुनी। इस दौरान बेबी रानी मौर्य ने व्यापारियों को अस्वस्थ किया कि वह उनकी इस मांग से सीएम योगी को अवगत जरूर कराएंगी।


व्यापारीयों का कहना है कि एलिवेटड बनने से होगी दुकानदारी में परेशानी

संघर्ष समिति के पदाधिकारी का कहना है कि अगर एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो की जगह भूमिगत मेट्रो नहीं बनी तो वहां का पूरा व्यापारी बर्बाद हो जाएगा। एलिवेटेड मेट्रो बनने से सड़क का चौड़ीकरण अति आवश्यक हो जाएगा और उनकी दुकाने व शोरूम उसकी जद में आएंगे साथ ही किसी भी तरह का हादसा होने का डर हमेशा बना रहेगा। तो वही एमजी रोड पर काफी स्कूल और अस्पताल भी हैं जब एलिवेटेड बनेगा तो स्कूल और अस्पताल तक पहुंचने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि आगरा एमजी रोड पर सड़क का जो डेरा है वह सीमित है।


समिति जाएगी  हर जनप्रतिनिधि के द्वार-

भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने बताया कि एलिवेटेड मेट्रो ट्रेन प्रस्तावित है एमजी रोड और वहां के व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे। व्यापारी और आम जनमानस चाहता है कि एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो बनाई जाए इस आंदोलन को वह काफी समय से चला रहे हैं हर जनप्रतिनिधियों को इस आंदोलन से जुड़ा है जनप्रतिनिधियों ने एक रणनीति भी तैयार की लेकिन उसके बाद उसे अमल में नहीं लाया गया। ऐसा लगता है कि जनप्रतिनिधि आश्वासन देखकर सो गए हैं इसीलिए अब संघर्ष समिति ने उन्हें जगाने का अभियान शुरू किया है हर विधायक के घर पर एमजी रोड  भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति पहुच रही है और इसी तरह का प्रदर्शन कर रही है।


ये मिला आश्वासन -

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति के पदाधिकारी को आश्वासन दिया कि जो उनकी मांग है उसे मांग से वह सीएम योगी को जरूर अवगत कराएंगी लेकिन फैसला आखिरकार सीएम योगी और सरकार को लेना है। सरकार जनता की आवाज जरूर सुनेगी और सीएम योगी इसमें कोई उचित कदम जरूर उठाएंगे।

Comments