पितृ पक्ष में पितृों को कैसे करें खुश: ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीता पाराशर की कलम से



आगरा। साल 2023 में पितृ पक्ष की शुरुआत 29 सितंबर से हो रही है और 14 अक्‍टूबर 2023 को यह समाप्‍त होंगे। इस बार पितृ पक्ष भाद्रपद मास की पूर्णिमा से शुरू होंगे और अश्विन मास की अमावस्‍या तक है।

जैसा की सभी जानते हैं कि पितृ पक्ष में हम अपने पितृों को याद करते हैं और उन्हें तृपण देकर उनके आशीर्वाद हम पर सदा बना रहे ऐसी कामना करते हैं। बताया जाता है कि अगर हमारे पितृ हमसे खुश रहेंगें तो हम भी सुखी रहेंगें। इसी वजह से हर दिन दान पुण्य किया जाता है। गरीबों को वह सब सामृग्री दी जाती है जो हमारे पितृों को खाने में पसंद थी। और लोग अपनी क्षमतानुसार दान भी करते हैं। 

पितृ पक्ष के दौरान हमारे पूर्वज किसी न किसी रूप में धरती पर आते हैं। और अपने परिवार के लोगों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। ऐसे में पितृ पक्ष के दौरान श्राद्ध और पिंडदान करना बहुत शुभ माना जाता है पितृ पक्ष के दौरान आप गरीब ब्राम्हणों को इज्जत सत्कार के साथ भोजन कराएं साथ ही उन्हें सामर्थ्य अनुसार वस्त्र और दक्षिणा दें। ऐसा करने से पित्र दोष से मुक्ति मिलती है और पित्र देव प्रसन्न होकर हमें आशीर्वाद देते हैं।जिससे हमारे परिवार में हमेशा सुख-समृद्धि बरकरार रहती है।


पितृ देव को प्रसन्न करने के लिए क्या करे 

  • पितृपक्ष के दौरान आप रोज स्नान के तुरंत बाद पवित्र जल से ही पितरों को तर्पण करें। 
  • जल में काला तिल, फूल, दूध, कुश मिलाकर ही पितरों का तर्पण करें। 
  • मान्यता है कि कुश का उपयोग करने से पितर जल्द ही तृप्त हो जाते हैं। 
  • इससे उनकी आत्माएं जल्द तृप्त होती हैं और आशीर्वाद देती हैं।


पितृपक्ष मेंआपको क्या नहीं करना चाहिए 

  • पितृपक्ष में कोई भी मांगलिक कार्य जैसे सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश, नामकरण ना करे। 
  •  पितृपक्ष में नए कपड़े न खरीदें और ना पहनें। 
  • मूली और गाजर को भी अशुद्ध माना गया है इसलिए पितृपक्ष के दौरान मूली और गाजर का सेवन भी ना करें।



- डॉ अनीता पाराशर

ज्योतिषाचार्य

Comments