मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन ने निहारा ताज और शीरोज हैंगआउट में एसिड अटैक सर्वाइकर से की मुलाकात


आगरा। गुरुवार को मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन जेसिका पेज ने मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया। वह अपने साथियों और परिजनों के साथ विश्व विख्यात ताजमहल का दीदार करने भारत आई थीं। मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करके वह काफी उत्साहित नजर आई। अपने इन पलों को यादगार बनाने के लिए उन्होंने ताजमहल के अंदर जमकर फोटो भी खिंचवाये।

आपको बता दे चलें कि विश्व विख्यात मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने की ख्वाहिश हर किसी की होती है और यह ख्वाहिश ब्रिटेन को यहां ले आए उन्होंने दोपहर को मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया। गाइड के माध्यम से उन्होंने ताजमहल के इतिहास और वास्तु कला की जानकारी ली अपने इन पलों को  यादगार बनाने के लिए फोटो सेशन भी कराया इतना ही नहीं

आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन ( MUGB) विजेता 2023  और उनकी ताजमहल विजिट के बाद शीरोज हैंगऑउट आगरा का पहुचेंगी और एसिड अटैक सर्वाइवर से मुलाक़ात करेंगी और  नारी सशक्तिकरण पर कार्यशाला आयोजन 29 सितंबर 2023 को MUGB की टीम द्वारा किया जाएगा |

------------------------------------------------------------------------------------------

Agra. On Thursday, Miss Universe Great Britain Jessica Page reached the Taj Mahal, a symbol of love. Here he visited the world famous Taj Mahal with his friends and family. She looked very excited after seeing the symbol of love, Taj Mahal. To make these moments memorable, he also got himself photographed inside the Taj Mahal.

Let us tell you that everyone has a desire to see the world famous symbol of love Taj Mahal and this desire brought Britain here, they saw the symbol of love Taj Mahal in the afternoon. Through the guide, he got information about the history and architecture of Taj Mahal and not only this, he also got a photo session done to make these moments memorable.

It is a pleasure to inform you that like previous years, this year also the Miss Universe Great Britain (MUGB) winner 2023 and after her Taj Mahal visit, will reach Sheroes Hangout Agra and will meet acid attack survivors and organize a workshop on women empowerment on 29 September 2023. Will be done by MUGB team,

Comments