जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन आगरा ने किरावली में स्टालिन के सनातन धर्म पर दिये गए वक्तव्य को लेकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग

 


आगरा। तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री उदय निधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिये गए अपमानजनक व्यक्तव्य दिए जाने के बाद शुक्रवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन, आगरा के जिला अध्यक्ष सुदामा सिंह छोकर ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं सहित थाना किरावली स्टालिन के सनातन धर्म पर दिये गए अपमानजनक व्यक्तव्य को लेकर, स्टालिन पर कठोर कानूनी कार्यवाही व मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु शिकायत पत्र दिया । जिस पर थाना प्रभारी श्री उपेंद्र श्रीवास्तव ने मुकदमा पंजीकृत करने का आश्वासन दिया।

ज़िला अध्यक्ष सुदामा सिंह द्वारा खुलकर उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ संघर्ष करने का ऐलान किया। जिलाध्यक्ष छोंकर ने कहा यदि उचित एवं कड़ी कानूनी कार्यवाही नहीं हुई तब जनसंख्या समाधान फाउंडेशन, आगरा धरना प्रदर्शन करेगी और शासन / प्रशासन को स्टालिन पर कड़ी कानूनी कार्यवाही के लिऐ मजबूर करेगी।
इस दौरान एडवोकेट संदीप शर्मा प्रदेश मंत्री, सी.पी. गुप्ता महानगर अध्यक्ष, अजय चाहर जिला संरक्षक, महावीर प्रधान उपाध्यक्ष, अंकित पचौरी महानगर उपाध्यक्ष, एडवोकेट राघवेंद्र सिंह, योगेंद्र चौधरी, सूबेदार श्याम बाबू, हवलदार गुड्डा चौधरी, बाबूलाल सोलंकी, मुकेश चाहर, धं मुखिया, सूबेदार जयपाल, सुधीर छोंकर, त्यागी बाबा इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।


Comments