एमजी रोड पर बनने वाली एलिवेटेड मेट्रो को भूमिगत कराये जाने के लिए मंत्री हरदीप पुरी से एसपी सिंह बघेल ने की मुलाकात



- एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो के लिए एसपी सिंह बघेल ने की सिफारिश

- केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी से की मुलाकात

आगरा। केंद्रीय आवास  और शहरी कार्य मंत्री (भारत सरकार)  हरदीप पुरी  से मिलकर एमजी रोड  पर बनने वाली एलिवेटेड मेट्रो को भूमिगत मेट्रो करने की मांग एक बार फिर से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो  एस पी सिंह बघेल   ने आगरा के सांसद के रूप में रखी।  उन्होंने  हरदीप पूरी को  बताया कि आगरा का  प्रत्येक व्यक्ति दिन में एक बार एमजी रोड से जरूर गुजरता है। एमजी रोड शहर की लाइफ लाइन है। एलिवेटेड मेट्रो बनने से आने वाले 200 साल के लिए इस रोड पर जाम की स्तिथि उत्पन्न हो जाएगी। इसका एकमात्र हल भूमिगत मेट्रो है । गौरतलब है कि आगरा के व्यापारी पिछले 1 महीने से एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो चलाने की मांग कर रहे हैं। 

इससे पूर्व भी केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने आगरा के व्यापारियों के साथ हरदीप पुरी से मुलाकात कर भूमिगत मेट्रो का मुद्दा उठाया था। एसपी सिंह बघेल का कहना है कि मेट्रो आगरा के विकास में मील का पत्थर साबित होगी लेकिन एमजी रोड पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए भूमिगत मेट्रो एक अच्छा सकारात्मक कदम होगा।

Comments