श्री कैलाश मेला का हुआ विधिवत उद्घाटन


आगरा 21 अगस्त। प्राचीन श्री कैलाश मंदिर आगरा का ऐतिहासिक मेला का उद्घाटन आज श्री कैलाश मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। मेले उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री श्री एसपी सिंह बघेल ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्वलन कर किया। 

मेले के मुख्य अतिथि प्रमुख सामाजिक चिंतक एवं विश्लेषक श्री पूरन डावर एवं विभाग प्रचारक श्री आनंद जी थे। समारोह का संचालन श्री कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी जी महाराज ने किया।

अपने उद्बोधन में केंद्रीय मंत्री श्री एसपी सिंह बघेल ने कैलाश महादेव की महिमा का उल्लेख करते हुए विभिन्न पहलुओं का जानकारी देते हुए कहा कि कि सब का भला करने की सामर्थता बाबा में रहती है।

विभाग प्रचारक आनंद जी ने अपने उद्बोधन में भगवान शंकर के महत्व पर प्रकाश डाला। सामाजिक चिंतक एवं विश्लेषक श्री पूरन डावर जी ने अपने व्याख्यान में बताया कि पूरे विश्व के अंदर एक जलहरी में दो शिवलिंग अगर कहीं हैं तो वह कैलाश मंदिर में ही है। अपने संस्मरणों ताजा करते हुए बताया कि एक जमाना था जब कैलाश मेले का निबंध हमारे सिलेबस में हुआ करता था और हम बड़े चाप से परीक्षा पर उसे मेले का वर्णन किया करते थे।

मठ महंत सुभाष गिरी जी महाराज ने उपस्थित जनों को आशीर्वाद दिया वहीं महन्त सतीश गोस्वामी जी एवं महन्त चंद्रकांत गिरी जी  ने सभी का आभार व्यक्त किया।

संघ के हरिशंकर शर्मा, श्री प्रदीप भाटी अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, वसंत गुप्ता डीजीसी क्राइम, सुनील अग्रवाल, अलौकिक उपाध्याय सुभाष ढल, रवि दुबे, बंटी ग्रोवर, श्री राम धाकड़ रेनू गुप्ता गौरव शर्मा

अभिषेक गोस्वामी शिवम गोस्वामी आकाश यादव आशीष गौतम ऋषि यादव ममता पचौरी राजकुमारी पाराशर कुसुम महाजन शीतल अग्रवाल रेखा तिवारी रेखा गुप्ता पूजा भारद्वाज संजीव चौबे नवल तिवारी राहुल सागर आदि की उपस्थिति थी

Comments