श्री राममंदिर की तर्ज पर बनेगा संजय पैलेस में बनेगा जनक महल, पांच दिवसीय होगा जनकपुरी महोत्सव


आगरा। ताजनगरी में लगने वाली जनकपुरी को लेकर तैयारियों जोरों से शुरु हो चुकीं है। वहीं इस साल समिति द्वारा मिथिलानगरी इस बार संजय प्लेस में सजने जा रही है। जिसको लेकर क्षेत्रीय निवासियों और व्यवसायियों में जबरदस्त उत्साह है। 

श्रीराम मंदिर की डिजायन में बनेगा महल

इस वर्ष जनकमंच श्री राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जाना प्रस्तावित है। इस वर्ष जनकपुरी महोत्सव पांच दिवसीय यानि कि 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर होगा। वहीं भगवान राम की बारात इस वर्ष मिथिलानगरी में तीन दिन विश्राम करेगी। ज्ञातव्य हो कि 29 वर्ष पहले संजय प्लेस में सजाई गई जनकपुरी में भी भगवान ने तीन दिन मिथिलानगरी में विश्राम किया था। 


पांच दिवसीय होगा जनकपुरी महोत्सव

जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री मुरारी प्रसाद अग्रवाल के अनुसार मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम का  मिथिलानगरी वासी 11 अक्टूबर को भगवान की अगवानी करेंगे और तीन दिन मिथिलावासियों को अपना दर्शन लाभ देने के बाद  बारात 13 अक्टूबर को मिथिलानगरी से माता जानकी सहित विदा होंगे।

Comments