वरिष्ठ नागरिकों ने हस्ते-गाते मनाया वरिष्ठ नागरिक दिवस


आज वरिष्ठ नागरिक दिवस है। वरिष्ठ नागरिक यह देश की समाज की और परिवार की वह पूंजी होती है जो परिवार को अपने अनुभवों अपने लाभ और प्यार अपनी जीवन भर की कमाई हुई मौद्रिक संपत्ति से न केवल देता है बल्कि उसे समाज व परिवार को फलीभूत भी करता है । कल वरिष्ठ नागरिक दिवस की पूर्वसंध्या को वरिष्ठ नागरिकों के लिए आगरे की संस्था गोल्डन ऐज के द्वारा बड़ी धूमधाम से  मित्तल मेंशन अमर विहार पर मनाया गया । गोल्डन ऐज संस्था के साथ लोकस्वर संस्था ने भी बुजुर्गों के अनुभवों का उनके आध्यात्मिक ज्ञान का व्यापारिक मार्गदर्शन का ना केवल आनंद लिया बल्कि उनसे बहुत कुछ एक दूसरे से सीखा। गोल्डन ऐज के वरिष्ठ सदस्य आर्किटेक्ट शशि शिरोमणि द्वारा मीटिंग की शुरुआत सावन  के हरियाली तीज से जोड़कर और सावन की चार पंक्तियां पढ़कर शुरू किया। उसके बाद तो समय ऐसा शुरू हुआ की गोल्डन ऐज के सदस्य राम शरण मित्तल ने 60 साल के अपने व्यापारिक अनुभवों को शेयर किया जिसे श्री अमिताभ जी ना केवल रिकॉर्ड किया बल्कि जीवन परिचय काव्य रूप में दिया । रामशरण जी ने  सभी सदस्यों की द्वारा पूछी गई जानकारियों को बहुत ही सहज भाव से बताया ।सभी सदस्यों का यह मानना था कि आप अपने अनुभवों की एक किताब लिखे जो आने वाले एमबीए के छात्रों को एक मार्गदर्शन देगी। गोल्डन ऐज के श्री शांति स्वरूप जी ने सावन के लोकगीत सुनाएं ऐसे में पूर्व विधायक श्री सतीश चंद गुप्ता जी कैसे रह जाते उन्होंने भक्ति का गीत गाकर बहुत ही समा बांधा श्रीमती अरविंद भारती ने मास्को में रह रहे अपने बेटे के साथ बिताए हुए 2 महीने का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि भारत की तरह मेक इन इंडिया की जगह पर मेक इन रशिया का प्रचलन बढ़ रहा है। और व्यापार के कई स्टार्टअप शुरू हो रहे है । सभी सदस्यों ने फोटोग्राफी और टेबल टेनिस पिक्चर देखकर लजीज भोजन का आनंद लिया। लोक स्वर् के अध्यक्ष और गोल्डन ऐज के सीईओ राजीव गुप्ता ने सभी बुजुर्गों की हर तरह से ना केवल सहायता की बल्कि उनकी हर एक इच्छाओं को बड़े ध्यान में रखते हुए अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस सह मिलन मे मिसेज  शशि भूषण शिरोमणी, श्री  अमिताभ ,श्री  राजीव  गुप्ता,श्रीमती शकुंतला  जैन ,श्रीमती मीरा  अमिताभ ,डॉ  प्रमोद कुमार  सिन्हा ,डॉ  ओमवती सिन्हा ,श्रीमती अंजू अग्रवाल, डॉ किशन  चन्द  गुप्ता, श्रीमती समता  गुप्ता, श्री सतीश  चंद्र  गुप्ता, श्री राम  सरन  मित्तल, श्री  हर  प्रकाश  बंसल, श्री शांति स्वरुप  गोयल, डॉ शोभा  शर्मा, श्रीमती आभा  शर्मा, श्री अरविन्द  भारती गायत्री गोयल श्री  और श्रीमती सतीश चंद्र मित्तल जी लोकस्वर  की कोषाध्यक्ष साक्षी जैन उपस्थित थे।

Comments