श्री अरविंद घोष151 वीं जयंती : ग्वालियर रोड पर निर्मित होगा स्पिरिचुअल आश्रम


श्री अरविंद सोसाइटी आगरा  तीन द्वारा दार्शनिक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री अरविंद घोष के151 वीं जन्म जयंती की पूर्व बेला में श्री अरविंद प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन अमल गार्डन  में संपन्न हुआ। सामूहिक ध्यान योग के बाद अतिथियों का स्वागत प्रो .बीना, आलोक कुलश्रेष्ठ ,अशोक कुलश्रेष्ठ एवं गणेश के द्वारा तुलसी का पौधा और तुलसी की माला प्रदान कर किया गया। श्री अरविंद और श्री मां को समर्पित गीतों को प्रस्तुत किया प्रो.आन्श्वना सक्सेना, मोहित कुमार, पूजा और सुशील सरित ने। आवाहन नृत्य किया सुश्री आरती ने ।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य ‌राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा भारत वस्तुत अध्यात्म का देश है और यही से विकास की राहें आगे बढ़ती हैं ।हमें श्री अरविंद के विचारों के अनुसार अपने आप को विकसित करना है।

 विशिष्ट अतिथि विधायक भगवान सिंह  कुशवाहा, मुख्य वक्ता डॉ आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रो.लवकुश मिश्रा,  विशिष्ट वक्ता प्रो.पुष्पराज शर्मा, श्रुति कीर्ति, समाजसेवी मधु बघेल एवं  भवेन्द्र शर्मा  ने भी अपने विचार व्यक्त किया।


प्रारंभ में स्वागत करते हुए संयोजक एवं मुख्य सचिव श्री अरविंद सोसायटी आगरा डॉ. सुनीता गर्ग ने कहा की हमारी संस्था योग प्राकृतिक चिकित्सा और अध्यात्म तीनों के समन्वय के रूप में ईश्वर आश्रम की स्थापना करने जा रही है। अशोक कुलश्रेष्ठ,योगिता शर्मा ने श्री अरविंद सोसाइटी का परिचय दिया । अरविंद पुरम में आयोजित योग केंद्र का परिचय श्री राहुल ने दिया । ध्रुव ने केंद्र के निर्माण के संबंध में वार्ता प्रस्तुत की ।अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए श्री अशोक गोयल ने सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया।

साहित्यकार डॉ.राजेन्द्र मिलन  द्वारा महर्षि अरविंद को  काव्यांजलि अर्पित कीं।  धन्यवाद ज्ञापित किया डॉ. वीणा गुप्ता ने । समारोह का संचालन सुशील सरित ने किया।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद प्रवीणा, रमन बल्ला, श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा, कृष्ण, इन्दल सिंह इन्दु, डॉ. चेतना आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Comments