मंडलायुक्त ऋतु महेश्वरी ने किया शिल्पग्राम, ताजमहल की व्यवस्थाओं के अपग्रेडेशन हेतु दिए निर्देश

 


  • मंडलायुक्त ऋतु महेश्वरी ने किया शिल्पग्राम, ताजमहल की व्यवस्थाओं के अपग्रेडेशन हेतु दिए निर्देश
  • पर्यटकों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने तथा छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम, शिल्पग्राम, हेलीपोर्ट आदि कार्यों की ली समीक्षा बैठक

आगरा। नवागत मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में नजर आए हैं उनके द्वारा आज शिल्पग्राम का भौतिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने ताजमहल स्थित शिल्पग्राम में पार्किंग, शौचालय, प्रकाश, बैठने की समुचित व्यवस्था न होने पर जताई नाराजगी, मूलभूत व्यवस्थाओं के अपग्रेडेशन हेतु कार्य योजना बनाए जाने हेतु पर्यटन विभाग को दिए निर्देश।

पर्यटकों हेतु आगरा, मथुरा-वृन्दावन में टूरिस्ट बस चलाए जाने, शिल्पग्राम में प्रस्तावित मल्टी लेवल पार्किंग की क्षमता वृद्धि करने की कार्ययोजना बनाने को किया निर्देशित।


मंडलायुक्त द्वारा मंडल में पर्यटकों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने तथा छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम, शिल्पग्राम, हेलीपोर्ट तथा पर्यटन विभाग के विभिन्न प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

 इस अवसर पर एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, एडीए सचिव गरिमा सिंह, संयुक्त आयुक्त पर्यटन अविनाश मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Comments