आइएमए ने गांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणवासियों ने उठाया लाभ


  • आइएमए के स्वास्थ जागरूकता शिविर में लोगो का हुजूम

आगरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा के तत्वाधान में आओ गांव चले थीम के साथ द्वितीय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का  आयोजन, ग्राम  अभैदोपुरा,किरावली में आयोजित किया गया।

 प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर ,आइएमए आगरा पूरे जोश के साथ इस कार्यक्रम मैं भाग ले रहा है।आइएमए ने दो गांव को गोद लेकर  इन जगहों पर स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाए  हैं एवं गांव वालों की स्वास्थ्य से संबंधित सभी परेशानियों को दूर करने का बीड़ा उठाना शुरू किया है।यह जानकारी सचिव इंडियन मेडिकल एसोसिएशन डॉक्टर पंकज नगायच ने दी ।

इससे पहले स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से अध्यक्ष डॉक्टर ओपी यादव, वैज्ञानिक सचिव डॉ योगेश सिंघल, डॉ अरुण जैन, डॉक्टर एस के कालरा ,डॉ प्रदीप साने  , डा अनंग उपाध्याय ,डा भावना गुप्ताएवं अन्य कई चिकित्सकों ने किया ।

 डॉक्टर ओपी यादव ने यह बताया कि आईएमए आगरा प्रत्येक गांव को खुशहाल देखना चाहता है और खुशहाली तभी आएगी जब सब स्वस्थ होंगे ।बच्चों का नियमित टीकाकरण,व्यायाम ,नशे धूम्रपान से दूरी बनाई जाए ऐसा उन्होंने बताया। डा योगेश सिंघल ने बच्चों को स्वस्थ भोजन से संबंधित जानकारी एवं व्यायाम से संबंधित जानकारी  दी। बाल रोग विशेषज्ञ डा अरुण जैन ने बच्चों का स्वस्थ परीक्षण किया।। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डा शम्मी कालरा ने सभी को स्वस्थ रहने के तरीके बता साफ सफाई पर विचार रखे । हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए दूध दही कैल्शियम युक्त भोजन, धूप में व्यायाम आवश्यक है।  आइएमए के चिकित्सकों ने  खानपान से लेकर स्वस्थ जीवन शैली कैसे हो इस पर प्रकाश डाला। आंखों के विशेष ख्याल कैसे रखा जाए इस पर व्याख्यान हुआ।

 स्त्री रोग  ,मासिक धर्म के दौरान होने वाली परेशानियां के बारे भी समझाया कि कोई भी बात वह छुपाए नहीं। हर बीमारी का इलाज संभव है ।कैंसर करने वाले  तंबाकू गुटखा मदिरा पान के दुष्प्रभाव समझाएं एवं बच्चों से यह प्रतिज्ञा ली के वे लोग  इन व्यसन में कभी संलिप्त नहीं होंगे । 

शिविर में डा राहुल चाहर, डा रोहित मंगल, डा ईशान यादव,डा उमेश गर्ग, डा ओ के गुप्ता, डा रजनी गुप्ता, डा मयंक अग्रवाल, डा आकृति सिंह, डा सुरेंद्र सिंह एवम अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। आइएमए ने विशेष धन्यवाद छोटे चौधरी  को दिया जिन्होंने व्यवस्थाएं संभाली।

Comments