कर्नाटक में जैन आचार्य की निर्मम हत्या के विरोध में एमडी जैन इंटर कॉलेज हरीपर्वत से जिला कलेक्ट्रेट तक निकाली विशाल मौन रैली


आगरा |  कर्नाटक में जैन आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में 20 जुलाई को निर्यापक मुनिपुंगव श्री सुधासागर जी महाराज ससंघ के आहवान एवं आगरा दिगंबर जैन परिषद,सकल जैन समाज आगरा के तत्वावधान में आगरा के हरीपर्वत स्थित एम.डी जैन इण्टर कॉलेज से जिला कलेक्ट्रेट तक विशाल मौन रैली निकाली गई। मौन रैली एम०डी०जैन इण्टर कॉलेज से प्रारम्भ होकर सेंट जोन्स चौराहा, राजा मण्डी चौराहा, इमरजेन्सी, नाई की मण्डी, सुभाष पार्क,धाकरान चौराहा,होती हुयी जिला कलैक्ट्रेट डीएम ऑफिस पर पहुँची| जहां जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर आगरा दिगंबर जैन परिषद के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी के अनुपस्थिति में एडीएम को महामहिम राष्ट्रपति और पीएम मोदी एवं कर्नाटक सरकार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा कर जैन मुनि के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने के साथ ही जैन मुनियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की| आगरा दिगंबर जैन परिषद के महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार ने कहा कि जल्द से जल्द कर्नाटक सरकार दोषियों को पकड़कर मृत्युदंड दे तथा इसकी निष्पक्ष जांच कराऐं जैन समाज कायर नहीं है, जैन समाज की भावनाओं की ज्यादा परीक्षा न ली जाए। शीघ्र अति शीघ्र दोषी लोग पकड़े नहीं गये तो जैन समाज एक बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होगा| श्री दिगंबर जैन शिक्षा समिति के महामंत्री डॉ. जितेंद्र जैन ने कहा कि आचार्यश्री कामकुमार नन्दी जी महाराज के साथ मारपीट की, उन्हें करन्ट लगाकर यातनाएं दी और फिर क्रूरतापूर्वक उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बर्बरता की सारी सीमाऐं लाँघ दी। स्वतन्त्र भारत के इतिहास में इस जघन्य हत्याकाण्ड ने कर्नाटक के गौरवशाली इतिहास पर एक काला धब्बा लगा दिया है।

मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने कहा कि कर्नाटक में जैन संत मुनि राज की निर्मम हत्या की हम निंदा करते हैं। इससे पूरे जैन समाज को गहरा आघात लगा है।हमारी कर्नाटक सरकार से मांग है कि वह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें फांसी की सजा दें। अगर सरकार के द्वारा इस पर जल्द कार्रवाई नहीं की तो जैन समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर,हाथों में जैन ध्वज एवं बैनर लिए हुए जैन एकता का परिचय देते हुए विशाल मौन रैली में सम्मिलित हुए। सभी आगरा जैन समाज के लोगों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इस मौन रैली में जैन एकता का संदेश दिया| इस रैली में आगरा के संपूर्ण जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर इस रैली का समर्थन दिया| 



इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार,अर्थमंत्री राकेश जैन पर्देवाले,अंनत जैन,डॉ जितेंद्र जैन, राकेश जैन पार्षद,अशोक जैन,निर्मल जैन मौठया,विमल जैन, राहुल जैन पश्चिमपुरी,गौरव जैन चौधरी मनीष जैन ठेकेदार,विमल जैन,सतीश जैन, राजेंद्र जैन एडवोकेट, अक्षय जैन,मनीष जैन,राजेश सेठी,रविन्द्र जैन, संजय जैन पंकज जैन मीडिया प्रभारी आशीष जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन दीपक जैन,राहुल जैन, प्रवीन जैन नेताजी,‌हेमा चौधरी,अमित सेठी, सुबोध पाटनी, श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार जैन, सुनील जैन, नरेश जैन,अनिल जैन अनिल रईस,अंशुल जैन,राजेश जैन अजय जैन, अविनाश जैन,मुकेश जैन रपरिया,प्रेमेंद्र जैन,शैलेन्द्र जैन, अविनाश जैन,सुषमा जैन,शशि जैन, सरिता जैन,रश्मि जैन,बंदना जैन, मेघना बैनाड़ा,समस्त आगरा सकल जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे|

Comments