विश्व हैपेटाइटिस दिवस : जानें कारण लक्षण ओर उपचार


आज 28 जुलाई है आज के दिन पूरा विश्व हैपेटाइटिस दिवस मना रहा है। यह एक गंभीर बीमारी है जिसका सही वक्त पर इलाज न होने के कारण मरीज की जान भी जा सकती है। इस गंभीर बीमारी की जागरूकता को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को मनाया जाता है। 

हेपेटाइटिस लिवर से संबधित एक बीमारी है। इस बीमारी में सही समय पर इलाज न मिलने के कारण मरीज की मौत भी हो जाती है। यह गंभीर बीमारी शरीर की कमजोर इम्यूनिटी, गलत खान-पान, नशा, डग्स एवं अधिक शराब के सेवन से इसका खतरा अधिक बढ़ जाता है। यह बीमारी पांच प्रकार की होती है जो इस प्रकार है - ए,बी,सी,डी और ई। हेपेटाइटिस के इलाज में देरी से पहले पीलिया और फिर लिवर सिरोसिस या लिवर कैंसर हो सकता है।

क्या है हेपेटाइटिस की पहचान?

हेपेटाइटिस लिवर में होने वाली सूजन है, जो वायरस, शराब के सेवन, विषाक्त पदार्थों या कुछ दवाओं सहित विभिन्न कारकों के कारण हो सकती है। हेपेटाइटिस कई प्रकार के होते हैं, लेकिन सबसे आम वायरल हेपेटाइटिस है, जो एक विशेष वायरस के कारण होता है।

विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2023 की थीम

हर वर्ष हेपेटाइटिस दिवस को मनाने के लिए एक अलग और खास थीम होती है। इस वर्ष विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2023 की थीम इस साल विश्व हेपेटाइटिस दिवस यानी वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे की थीम 'वी आर नॉट वेटिंग'(We're not waiting) है।  यानी हेपटाइटिस वायरस के गंभीर रूप लेने का इंतज़ार न करें, बल्कि समय पर बीमारी का उपचार करें।

डॉ. बारूक ने विकसिक किया था टीका

28 जुलाई को हेपटाइटिस दिवस मनाने की वजह नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ बारूक ब्लमबर्ग हैं। डॉ बारूक ब्लमबर्ग ने ही हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज की थी और इसे इलाज के लिए टेस्ट और वैक्सीन भी डेवलप किये थे। विश्व हेपटाइटिस दिवस पहली बार साल 2008 में मनाया गया।

डॉ. बारूक ने ही हेपेटाइटिस बी वायरस (एचबीवी) की खोज की थी और इस वायरस के लिए एक परीक्षण और टीका विकसित किया था।

हेपेटाइटिस के लक्षण

हेपेटाइटिस के लक्षण संक्रमण के प्रकार और गंभीरता के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। हालांकि, इसके सामान्य लक्षणों में निम्न शामिल हैं-

  • थकान और कमजोरी
  • त्वचा और आँखों का पीला पड़ना
  • पेट में दर्द और बेचौनी
  • मतली और उल्टी
  • भूख की कमी
  • गहरे रंग का यूरिन
  • हल्के रंग का मल
  • जोड़ों का दर्द
  • बुखार

वारयल इन्फेक्शन्स

हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी और ई विशेष प्रकार के वायरस के कारण होते हैं, जो लिवर को प्रभावित करते हैं।

हेपेटाइटिस की पहचान कैसे करें

वायरल हेपेटाइटिस और हेपेटाइटिस के एक्यूट कारणों का पता लगाने के लिए व्यक्ति का ब्लड टेस्ट और क्लीनिकल तस्वीर पर्याप्त है। पुराने मामलों के लिए, ब्लड टेस्ट उतना उपयोगी नहीं हो सकता है। ऐसे मामले में, इसकी पहचान करने के लिए एक लाइव बायोप्सी बेहतर विकल्प है।

हेपेटाइटिस का इलाज

हेपेटाइटिस का इलाज इसके प्रकार के अनुसार भिन्न-भिन्न होते हैं। यह रोग की गंभीरता पर निर्भर करता है कि यह एक्यूट है या क्रॉनिक।

हेपेटाइटिस में रखें इन बातों का ध्यान

  • आहार
  • गतिविधि
  • ड्रग्स
  • एहतियात

लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Comments