चांदी के रथ पर सवार खाटू श्याम बाबा ने दिए भक्तों को अलौकिक दर्शन

 


− जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत चल रहे हैं उत्सव मनोरथ


आगरा। अलौकिक फूलों के श्रंगार की छटा और चांदी के रथ पर सवार श्याम बाबा। भक्तों का हृदय भक्तिभाव से परिपूर्ण तो वहीं श्याम बाबा के रथ को खींचने की होड़। ये सुंदर और भक्तिमय दृश्य बना जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में। 


22 जुलाई 2023, दिन शनिवार को पुरुषोत्तम मास मनोरथ श्रंखला के अन्तर्गत रथयात्रा उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल थे। रथयात्रा उत्सव के जजमान दिनेश चंद्र अग्रवाल अग्रवाल थे। चांदी के रथ पर श्याम बाबा के प्रतीक स्वरूप लड्डू गोपाल जी को पधारा गया। श्रद्धालु अपने सांवरे सेठ की रथयात्रा की एक झलक पाने को लालायित नजर आए। कोई हाथ में पूजा की थाली लिए तो कई पुष्प व इत्र की वर्षा करने, कई तो यात्रा के आगे ढप चंग व ताशों पर फाल्गुन की धमाल पर गुलाल उड़ाते नाचने की चाह को पूरा कर रहा था। संपूर्ण यात्रा में भक्त भाव से रथ को धक्का लगाने में स्वयं को बड़भागी समझ रहे थे। रथयात्रा में मिलने वाले प्रसाद व खाजाना लेने की सभी में होड़ मची रही। पंडित योगेश उपाध्याय (बंटी महंत जी) ने रथयात्रा का महत्व बताया और संगीतमय भजनों से भक्तों में भक्तिरस का संचार किया। श्याम सेवक नितेश अग्रवाल ने बताया कि 23 जुलाई को बसंत पंचमी मनोरथ मनाया जाएगा। 

इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मोहक अग्रवाल, अरुण मित्तल आदि उपस्थित रहे। 

      

Comments