दंपति को छोटे परिवार का महत्व समझा प्रेरित करें आशा कार्यकर्ता ^ विकास भवन में नव चयनित महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को मिले नियुक्ति पत्र

 


आगरा। जनपद में 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है l पखवाड़े को सफल बनाने के लिए नाई की सराय स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को स्वयंसेवी संस्था पीएसआई इंडिया के सहयोग से परिवार नियोजन के मुद्दे पर आशा कार्यकर्ता का अभिमुखीकरण किया गया । इस सम्बन्ध में हुई बैठक में अट्ठारह आशा कार्यकर्ता और तीन एएनएम ने प्रतिभाग किया । 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि नवविवाहित दंपति को खासतौर पर बताया जाए कि पहला बच्चा शादी के दो साल बाद ही प्लान करना है । इस अंतराल के लिए पुरूष कंडोम का इस्तेमाल कर सकते हैं । महिलाएं बॉस्केट ऑफ च्वाइस से अपने पसंद का साधन चुन सकती हैं। एक बच्चा होने के बाद दूसरा बच्चा शादी के तीन साल बाद ही प्लान करना है । ऐसा करने से मां के एनीमिक होने की आशंका कम हो जाती है और बच्चा भी सुपोषित होता है।

इस मौके पर नाई की सराय यूपीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूरज चौहान, फील्ड प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सोनल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

------------------------------------------------------------------------

 विकास भवन में नव चयनित महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को मिले  नियुक्ति पत्र




आगरा में 40 नवचयनित महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को वितरित किया नियुक्ति पत्र | मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नव चयनित महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को बधाई के साथ पूर्ण मनोयोग से कार्य करने का दिया सन्देश | उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड से पूरे प्रदेश में 1573 नव चयनित महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को आज नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में माननीय मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ एवं श्री ब्रजेश पाठक उपमुख्य मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

जनपद आगरा में आज विकास भवन सभागार कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी संजय प्लेस आगरा में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। आगरा जनपद के लिये 40 नव चयनित महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर, विजय शिवहरे सदस्य विधान परिषद,  मंजू भदौरिया जिला पंचायत अध्यक्ष  हेमलता दिवाकर महापौर आगरा, ए० मण्डिकंडन मुख्य विकास अधिकारी, डा० चन्द्रशेखर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अरूण श्रीवास्तव द्वारा नवनियुक्ति महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को बधाई देते हुये सन्देश दिया कि सभी नवनियुक्ति महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियों पूर्ण मनोयोग से कार्य करें।

कार्यक्रम का संचालन डा० पियूष जैन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया| इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अमित रावत, डा० सुशील कुमार उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी  कुलदीप भारद्वाज जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एवं महेन्द्र पाण्डेये,  दीपक श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Comments