Alert : मानसून में तेजी से फ़ैल रहा आईफ्लू, रखें सावधानी



- कंजक्टाइविस के मरीज बढ़े, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

- प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप भी लगाए जाने लगे

- बचाव के लिए सलाह जारी, कहा-पीड़ित बच्चों को स्कूल नहीं भेजे


आगरा। बदलते मौसम में इन दिनों शहर में आईफ्लू के मरीजों में लगाार इजाफा हो रहा है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अर्लट जारी करते हुए सावधानी बरतने को कहा है। ये बीमारी इन दिनों शहर में तेजी से पैर पसार रही है। हर चौथे परवार में मरीज देखने को मिल रहे है। जिस कारण बाजार में दवाई की आवक कम होती नजर आ रही है। मेडिकल स्टोरों पर दवाई नहीं मिल रहीं है। 

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जिले के ब्लॉकों व शहरी इलाकों के स्कूलों में कंजक्टाइविस के मरीजों में बढ़ोत्तरी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में कंजक्टाइविस की रोकथाम के लिए संबंधित आईड्राप और दवाएं उपलब्ध करा दी है। विभाग की ओर से प्रभावित क्षेत्रों से स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। आरबीएसके टीम बच्चों का उपचार कर रही है। संक्रमित बच्चों को आइसोलेट किए जाने की सलाह दी जा रही है।


 एंटी एलर्जिक आई ड्रॉप की मांग बढ़ गई

‘आई फ्लू’ बीमारी के पैर फैलाने के साथ ही शहर के मेडिकल स्टोरों पर एंटी एलर्जिक आई ड्रॉप की मांग बढ़ गई है। पिछले दो दिनों में यह रोग तेजी से फैलने पर नगर के मेडिकल स्टोरों पर पैरीमोन, सिपलोक्स डी जैसे ड्रॉप्स की कमी हो गई है। ड्रॉप न मिलने पर लोग गुलाब जल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

सीएमओ डॉ.अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आईफ्लू को देखते हुए कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। ब्लॉक पिनाहट, जगनेर, फतेहपुर सीकरी के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के स्कूलों से बच्चों के आने के बाद संबंधित क्षेत्र में कैंप लगाया जा रहे हैं। 

आईडीएसपी के नोडल अधिकारी डॉ सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने कहा कि कमजोर इम्यूनिटी वाले बच्चे और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग लाल आंख होने पर डॉक्टर से अवश्य सलाल है कोई भी आई ड्रॉप डॉक्टर की सलाह से ही आंख में डालें। संक्रमण के लक्षण दिखते ही बच्चों को स्कूल नहीं भेजे, बल्कि उन्हें अलग रहने की सलाह दें। विद्यालय में संक्रमण न फैले। इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य जागरुकता अध्यापकों से कराया जाए। 

यह बरतें सावधानी

  • आंखों को छुएं नहीं
  • आंखों को रगड़े नहीं
  • व्यक्तिगत सामान जैसे ड्रोप , रुमाल, तौलिया आदि का आदान-प्रदान नहीं करें।
  • व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।

बीमारी के लक्षण

  • आंखों का लाल होना
  • आंखों में खुजली होना
  • आंखों से पानी गिरना
  • आंखों में सूजन के साथ दर्द होना।



Comments