मिस एवं मिसेज यूनिक इंडिया" सीजन -3 कार्यक्रम का हुआ पोस्टर विमोचन, महिलाएं दिखाएंगी अपनी प्रतिभा


आगरा। डेस्टिनेशन इवेंट्स आगरा द्वारा आज होटल ग्रैंड में एक प्रेस वार्ता आयोजित किया गया। प्रेस वार्ता  के दौरान पत्रकारों को कल होने वाले "मिस एवं मिसेज यूनिक इंडिया" सीजन -3, के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन फाउंडर एवं डायरेक्टर अर्चना फौजदार,ईश्वर दयाल (पूर्व प्रधानाचार्य ,बैपटिस्ट स्कूल,)अभिनय कुमार,कविता राठौर,नीलम सिंह,रोहित कत्याल (समाजसेवी),आदि मंचासीन अतिथियों,सहयोगियों एवं प्रतिभागियों द्वारा किया गया।अर्चना फौजदार ने बताया की आयोजन में विभिन्न शहरों और प्रदेशों की प्रतिभागी मॉडल्स हिस्सा ले रही है।प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लड़कियों और महिलाओं को उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने और मॉडलिंग एवं फैशन की दुनियां में भविष्य संवारने के लिए मंच प्रदान करना है।नीलम सिंह ने बताया की प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री एस पी सिंह बघेल है एवं मुख्य संरक्षक डॉ विजय किशोर बंसल (वरिष्ठ समाजसेवी)है। अन्य सहयोगी में प्रमुख रूप से डॉ आनंद टाइटलर,दीपेश खिरवार,अंजली खिरवार ,नीलू धाकरे,महेश राठौर,दिनेश राठौर ,बबिता पाठक,सरजू यादव,सुनील यादव आदि है। अन्य उपस्थित अतिथियों में राजेंद्र सिंह फौजदार,शुविंद्र बाबू दिनकर,अमित चौहान,राजेश वर्मा,प्रदीप बघेल, एस पी सिंह,श्रीमती रेखा गुप्ता,श्रीमती सुभद्रा कुमारी,श्रीमती आशा मौर्य,मुकेश राठौर,अनुज राठौर,गौरव धवन,मनोज गुप्ता ,नीरज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Comments