खबरें आगरा की में जानेंगे की कहाँ बिजली समस्या को लेकर दिया धरना # कहाँ हुई साईं भजन संध्या # पुलिस ने कियूं स्टंटबाजों को सिखाया सबद

शिद्दत भरी गर्मी मैं नहीं सहेगी बिजली कटौती जनता सिद्धार्थ



आम आदमी पार्टी के बैनर तले आज जिलाधिकारी आगरा को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन का नेतृत्व पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी द्वारा किया गया ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि इस शिद्दत भरी गर्मी के मौसम में घंटों के हिसाब से बिजली कटौती टॉरेंट पावर द्वारा की जा रही है जिसको की बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दिलों की बात करें तो अनाप-शनाप बिल विभाग द्वारा जनता को भेजे जा रहे हैं रातों के टाइम बिजली कटौती का समय प्रतिदिन बना लिया है जिसको की आम आदमी पार्टी बर्दाश्त नहीं कर पाई पार्टी के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आगरा की भोली-भाली जनता को टॉरेंट पावर इससे दर्द भरी गर्मी है में बिजली कटौती कर काफी समय से परेशान कर रही है रात में लाइट कटौती प्रतिदिन कर प्राइवेट कंपनी टोरेंट पावर काफी अत्याचार जनता पर कर रही है इस शिद्दत भरी गर्मी में भी बिजली कटौती कर जनता को परेशान कर रही है बता देगी हर घर में छोटे-छोटे बच्चे गर्मी से बिहार होते हैं लेकिन टॉरेंट पावर अधिकारियों को इस बात से कोई लेना देना नहीं है वही महिला जिलाध्यक्ष सपना गुप्ता ने कहा कि बिजली कटौती की लड़ाई हम लोग सड़क पर आकर लड़ेंगे आज हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ को आगरा की जनता का दर्द ज्ञापन के माध्यम से बताया है अगर प्रदेश के मुखिया ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो यह आंदोलन उग्र होगा इस मामले को आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी आगरा के टॉरेंट पावर ऑफिस का घेराव भी किया जाएगा इस गर्मी के मौसम में गरीब परिवार किस तरह से इस शिद्दत भरी गर्मी को झेल रहे हैं यह तो उनके घरों में जाकर देखा जाए कि उनके छोटे-छोटे बच्चे किस हाल में इस गर्मी का सामना कर रहे हैं जिलाधिकारी महोदय ने हमको आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही बिजली कटौती की समस्या से आगरा की जनता को निजात दिलाई जाएगी शीघ्र ही टॉरेंट पावर के अधिकारियों को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे |

---------------------------------------------------------------------------------

दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में.....  भजन संध्या में झूमे साई के भक्त 




शिव साईं मंदिर औलिया रोड छिपीटोला आगरा की चतुर्थ वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सजा फूल बंगला बाबा के भक्तों ने पूजा अर्चना की जगमग रंग बिरंगी रोशनी से भव्य सजा मंदिर भजन सम्राट रितिक एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा बाबा के भक्ति भजनों की स्वर लहरियों  मानो शिरडी वाले साई बाबा के दर्शन हो रहे हो 1, दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में,,,,2, मेरे हाथों की लकीरों का तमाशा क्या जाने,,, भजन पर बाबा के भक्तों ने झूमते नाचते बाबा के दरबार में अपनी उपस्थिति दी |

आरती ततपश्चात सभी भक्तों ने भोग( प्रसादी) भंडारे का प्रसाद पाया | मुख्य रूप से राजेंद्र सोनकर, पंडित रमाकांत शर्मा ,राजेश सोनकर ,रवि, समाजसेवी श्याम भोजवानी, राजू सोनकर,बलवीर गोयल, टीटू भाई , करन, साईं देव, अर्जुन, राजू सोनकर समस्त साईं भक्त मौजूद रहे |

------------------------------------------------------------------------------

सड़को पर स्टंटबाजी कर रहे रंगबाजों को पुलिस ने दबोचा



सोशल मीडिया का ज़माना है युवा खुद को वायरल करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं | सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो थाना सदर क्षेत्र का बताया जा रहा है । जिसके बाद  पुलिस ने एक बार फिर सड़को पर स्टंटबाजी कर रहे रंगबाजों को पुलिस ने सबक सिखाया | बताते चलें की सडकों पर कुछ युवक बर्थडे पार्टी के बाद गाड़ियों में सवार होकर हुड़दंग कर रहे थे युवक | जिस गाडी से युवक स्टंट कर रहे थे उस पर भारत सरकार लिखी स्कॉर्पियो, क्रेटा गाड़ी थी | 

हरकत में आई पुलिस ने  भारत सरकार लिखी गाड़ी सहित चार लोग पकड़े,  जिसमें गाड़ी सीज कर  4 युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है | अन्य गाड़ी और आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस |



Comments