वसुधैव कुटुम्बकम के मूलमंत्र के साथ योगा से स्वास्थ्य मानसिक मजबूती एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता पर होने वाले सकरात्मक प्रभाव से जागरूकता प्रदान की गई




आगरा | 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एसटीडीसी आगरा के कर्मियों द्वारा डा संजीव कुमार लावानिया के मार्गदर्शन में वसुधैव कुटुम्बकम के मूलमंत्र के साथ योगा से स्वास्थ्य, मानसिक मजबूती एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता पर होने वाले सकरात्मक प्रभाव से जागरूकता प्रदान किये जाने के उद्देश्य से निर्धारित योगाभ्यास संपादित किया गया। जिसमें कर्मियों को नियमित योगाभ्यास हेतु प्रोत्साहित करने के लिये निदेशक महोदय द्वारा विभिन्न कर्मियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। 

जिसमें मनकेश्वर शर्मा, अमित कुमार त्रिपाठी, प्रवेन्द्र सिंह, विमल शर्मा, आनन्द प्रकाश सिंह, विपिन, कमल हमाल, राबिन, शिवम, अभिषेक शर्मा, संजय आदि सम्मिलत रहे ।

----------------------------------------------------------------------

विश्व योग दिवस पर आगरा एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा किया गया योग 





योग दिवस के मौके पर नीरज कुमार श्रीवास्तव, विमानपत्तन निदेशक, आगरा के द्वारा  विश्व  योग दिवस के उपलक्ष्य में आगरा एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रांगन में एक विशाल योग कैम् प का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव, विमानपत्तन निदेशक, आगरा द्वारा आयोजन की सामयिक आवश्यकता एवं इसके महत् व आदि पर प्रकाश डालते हुए एयरपोर्ट के अधिकारियों/कर्मचारियों/सी0आई0एस0एफ0 जवानों, इंडिगो एयरलाइन् स कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

योग कैंप  में इंडिगो एयरलाइन् स में कार्यरत योग प्रशिक्षक श्री शर्मा द्वारा योग तथा प्राणायाम का अभ् यास कराया गया. योग कैम् प में श्री नीरज कुमार श्रीवास् तव, निदेशक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण आगरा के कर्मचारी एवं अधिकारी श्री निगम, इंसपेक् टर सी०आई०एस०एफ० एवं सी0आई0एस0एफ0 के कार्मिक, श्री प्रवीण कुमार एयरपोर्ट मैनेजर आगरा इंडिगो एयरलाइन एवं इंडिगो के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Comments