दो हजार के नकली नोट जमा करने आये सराफा व्यापारी को पुलिस ने लिया हिरासत में, जानें पूरा मामला



आगरा। आरबीआई की पॉलिसी के बाद से इन दिनों देश भर के लोग 2000 के नोटों को अपनी-अपनी बैंकों में जमा कराने की जुगत में लग चुके हैं। ऐसे में आगरा के रकाबगंज इलाके में स्थित एसबीआई बैंक का एक मामला सामने आया है जहां बैंक में अपने 2000 के नोट जमा कराने आये व्यपारी के 2000 के नोट नकली निकल गए। 

बताते चलें कि कोतवाली में चौबे जी के फाटक स्थित एक अर्नामेंट का शोरूम है। यहां चांदी का काम होता है। कारोबारी गिरीश के बेटा हर्षल बुधवार को दोपहर रकाबगंज स्थित एसबीआई बैंक में तकरीबन 2 करोड़ 85 लाख रुपये जमा कराने गया। जिसमें करीब 13 नोट दो हजार के नकली निकले। जिसक बाद से बैंक में खलबली मच गई। मैनेजर अशोक कर्दम ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बैंक मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। व्यापारी के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। 

पहले भी निकल चुके है नकली नोट

बैंक मैनेजर ने बताया की मंगलवार को भी जब व्यापारी बैंक में आये थे तो इनके कैश में 3 नोट नकली निकले थे। 


Comments