हस्त लेखन सुधार से लेकर नृत्य की थिरकन के साथ “स्वास्तिक” के ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ


− स्वास्तिक वेलफेयर ट्रस्ट ने लगाया दयालबाग में ग्रीष्मकालीन शिविर

− विविध विधाओं के साथ बच्चों को दी जा रही आध्यात्मिक शिक्षाएं भी 

आगरा। स्वास्तिक वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा बच्चों को संस्कारों के साथ शिक्षित करने के लिए 15 दिवसीय ग्रीषमकालीन शिविर आयोजित किया गया। 

 सोमवार को 9, रामा एंक्लेव, दयालबाग में स्वास्तिक वेलफेयर ट्रस्ट कार्यालय पर ग्रीष्मकालीन शिविर की शुरूआत हुयी। अध्यक्ष विनीता मित्तल ने कहा कि शिविर में बच्चों को शिक्षा के साथ सनातन संस्कार भी दिए जाएंगे। शिविर में पहली क्लास ध्यान और जप की रखी गयी है। इसके अलावा बच्चों को कर्सिव, प्रिंट, हिंदी हस्तलेखन, कैलिग्राफी, नृत्य, ड्राइंग− पेंटिंग, वैदिक मैथ्स, इंग्लीश स्पीकिंग आदि कोर्स कराए जा रहे हैं।


शिविर में विविध विधाओं में विशेषज्ञ शिखा गौतम, प्रेरणा सिंह, श्वेता अग्रवाल, किरण लालवानी, पर्ल लालवानी, तनु गुप्ता, अंजली, पल्लवी, रितु सहयोग कर रही हैं। शिविर का समापन पूल पार्टी एवं प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ 30 जून को होगा। 

Comments