मॉडल रोड निर्माण से त्रस्त हुए कमला नगर के व्यापारी, सौंपा ज्ञापन


- कमला नगर व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त के सामने रखी समस्या 

− बोले− धीमी गति का निर्माण कार्य बिगाड़ रहा व्यापार की स्थिति, ग्राहक लौट रहे बैरंग 


आगरा। विकास के नाम पर चल रहे कमला नगर मॉडल रोड के धीमे निर्माण कार्य से स्थानीय व्यापारी त्रस्त हो चुके हैं। इस संदर्भ में कमला नगर व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को ज्ञापन सौंप कर समस्या से अवगत कराया। 

 गुरुवार को कमला नगर व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से भेंट की। अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि विकास के नाम पर कमला नगर मुख्य बाजार की सड़क को संकरा कर दिया गया है। छोटे गार्डन, क्यारियां, रैलिंग, बैंच एवं बैरिकेडिंग आदि लगाकर सौंदर्यकरण तो कर दिया गया है लेकिन भीड़भाड़ वाली सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है। जिससे दिन में कई− कई बार जाम लग रहा है। पार्किंग की किसी तरह की सुविधा भी नहीं है। सड़क किनारे बैंच व्यापारिक एवं आवासीय दोनों ही जगह लगाई जा रही हैं। जोकि असामाजिक तत्वों को सहारा दे सकती हैं। संभवतः आपराधिक वारदातें भी बढ़ जाएं। महामंत्री सचिन सारस्वत ने कहा कि मॉडल रोड एक अच्छी सोच है लेकिन तभी पूर्णतः सफल होगी जब स्थानीय स्तर पर पार्किंग की व्यवस्था भी हो। संगठन के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से अपील की कि जल्द से जल्द स्थानीय निरीक्षण करके व्यापारियों की समस्या का समाधान करें। इस अवसर पर पार्षद प्रदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनुज अग्रवाल, वीरेंद्र कंवर, पार्षद पंकज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संतोष मित्तल, अनिल खरबंदा, गवेंद्र शर्मा, उमेश अरोड़ा, धीरज अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, लालसिंह शाक्य, विवेक अग्रवाल, विनय कुमार, पुनीत मदान, रंजन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।  

तीन माह के कार्य में लगा पूरा वर्ष 

कमला नगर मॉडल रोड का निर्माण कार्य सितंबर 2022 में आरंभ हुआ था। अब 2023 का मई माह चल रहा है। लगभग एक वर्ष पूर्ण होने को है लेकिन अब तक निर्माण कार्य में किसी तरह की तेजी नहीं आई है। कछुआ गति के निर्माण कार्य के कारण सड़क यहां वहां से टूटी फूटी पड़ी है। दुकानों तक ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे। 



Comments