आज की दिनभर की बड़ी खबरें ....



ताजगंज इलाके में चामरोली मोड़ पर पेंट फैक्ट्री में लगी आग 

आगरा  आगरा के थाना ताजगंज स्थित चामरोली मोड़ पर एक कलर पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई । जिससे मौके पर अफरातफरी मच गयी आनन फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गयी । सूचना पर पहुची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग भुझाने में जुट गयी. 

सूत्रों की मानें तो जनरेटर से अचानक चिंगारी उठी जिससे पास रखे थिनर के डर्मो में लगी आग। खबर लिखे जाने तक फैक्ट्री में कितना नुक्सान हुआ आदि की जानकारी नहीं मिल पाई हैं, जानकारी होते हैं खबर अपडेट की जाएगी...... 

--------------------------------------------------------------------------

युवक ने साथी महिला कर्मचारी पर हमबिस्तर होने को बनाया दवाब, न होने पर दिया नौकरी से निकलवाने की धमकी  

आगरा | थाना हरीपर्वत में एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि कंपनी में साथ काम करने वाले कर्मचारी की उस पर बुरी नजर थी। कर्मचारी ने कहा कि एक रात साथ बितानी होगी। अगर ऐसा नहीं करती हो तो नौकरी चली जाएगी। महिला ने उसकी बात नहीं मानी। इसी वजह से कर्मचारी ने उसे नौकरी से निकलवा दिया।
महिला शमसाबाद मार्ग की निवासी है। मुकदमे में भूरा नाम कर्मचारी को नामजद किया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह विजय नगर कालोनी स्थित एक स्टील एवं स्ट्रिप्स कंपनी में नौकरी करती थी। आरोपी कर्मचारी पिछले बीस साल से कंपनी में कार्यरत है। वह आए दिन उसके साथ गलत हरकत करता था। इसका उसने कई बार विरोध भी किया। उसने कंपनी के मालिक विनीत बंसल से भी शिकायत की थी। उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी।  पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा लिखा है। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने बताया कि  साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------------------------------------------------------------------------



आगरा। आगरा में ओपन बार बनाकर  शराब पी रहे युवक पुलिस को देख भागते समय बिल्डिंग की लिफ्ट के लिए बने गड्ढे में गिर गए। इस दौरान शुभम नामक एक युवक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि पुष्पांजलि खतैना निवासी शुभम अग्रवाल और उसका दोस्त प्रवेश पचौरी भी वहां ड्रिंक करने के लिए गए थे। इसी दौरान पुलिस को आता देख भगदड़ मच गई। दोनों दोस्त भागते हुए गार्गी अस्पताल के बगल बन रही निर्माणाधीन बिल्डिंग में घुस गए और अंधेरे में बेसमेंट के लिए बने लिफ्ट के गड्ढे में गिर गए। करीब 25 फीट नीचे गिरने से शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रवेश का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।  

खुले में शराब पी रहे लोगों के खिलाफ पुलिस के अभियान के दूसरे दिन ही शराबियों को पकड़ने गई पुलिस को देखकर भागते समय दो युवक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट के लिए बने गड्ढे में गिर गए। इस दौरान  हादसे में एक की मौके पर ही  मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। 

पुलिस कमिश्नर डा. प्रीतिंदर सिंह द्वारा 24 मई से खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था। पहले ही दिन 82 ओपन बारों पर पुलिस ने डंडा चलाया था और 720 लोगों की चेकिंग के बाद 11 पर शांति भंग और 360 लोगों पर धारा 34 की कार्रवाई की थी।
बताते चलें की थाना शाहगंज क्षेत्र साकेत कालोनी चौराहे के निकट उमंग वाटिका के सामने बीयर और शराब की दुकानों के बाहर ओपन बार बना हुआ है। नमकीन आइटम बेचने वालों की ठेलों के किनारे शराबी खुले में शराब पीते हैं। स्थानीय लोगों को रात में निकलना दूभर हो जाता था, स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस शराब पीने वालों को हटाने के लिए गश्त लगा रही थी।


Comments