सोना चोरी करने वाले अभियुक्त लगे पुलिस के हाथ


आगरा। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का अनावरण करते हुये 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 402 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किये है। 

बताते चलें कि 16 अगस्त को थाना कोतवाली में कार्तिक शर्मा द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें उन्होंने बताया है कि वह अपने मित्र अंकित कुलक्षेठ के साथ 400 ग्राम सोने की झुमकी और चेन का टंच कराने के लिये नमक की मंडी आया था। आभूषण टंच कराने के बाद जब वह घर पहुंचा तो उसके बैग में सोने की झुमकी और चेन नही है। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने में तहरीर दी कि नमक की मंडी में ही किसी ने उनके बैग से उक्त आभूषण चोरी कर लिए गये। 

 घटना की जानकारी होने पर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीमें गठित कर आवश्यक कार्यवाही के दिश दिशा-निर्देश दिये गये।  इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तगण इस समय कोठी मीना बाजार ग्राउन्ड के मंच के पास खडे है।

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये बताये स्थाना पर पहंुचकर दबिश  में 2 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया। पकडे़ गए आरोपियों में अंकित कुलक्षेष्ठ पुत्र सुधीर कुमार निवासी केदान नगर थाना शाहगंज जनपद आगरा और उदयवीर सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी भोगीपुरा थाना शाहगंज जनपद आगरा। अभियुक्तगण के कब्जे से 402 ग्राम सोना (झुमके व चेन) बरामद हुयी।



Comments