नवीन वर्मा के हत्याकांड के विरोध में राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच ने निकाला कैंडल मार्च

 


Agra. नवीन वर्मा के हत्याकांड के विरोध में राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के संस्थापक जितेंद्र वर्मा स्वर्णकार के नेतृत्व में कैंडल मार्च शहीद स्मारक पार्क पर संजय प्लेस में निकाला गया और स्वर्गीय नवीन वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के संस्थापक जितेन्द्र वर्मा स्वर्णकार ने कहा कि स्वर्णकाऱ समाजकी सरकार से तीन मांगे हैं सबसे पहली मांग की नवीन हत्याकांड का फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलें और हत्यारों को फांसी हो दूसरी मांग परिवार को एके करोड़ का मुआवजा दिया जाए तीसरी मांग मृत नवीन की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए स्वर्णकार समाज बहुत सीधा ओर भोला समाज है और हम अपनी मांगे बड़े ही विनम्रता के साथ सरकार के साथ रख रहे है जल्द ही राष्ट्रीय स्वर्णकाऱ राजनीतिक भागीदारी मंच के संस्थापक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से समय लेकर प्रतिनिधिमंडल मिलेगा । 

हमारी जल्द से जल्द ही मांगों को माने और पीड़ित परिवार के साथ अन्याय हो श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीति भागीदारी मंच के संस्थापक जितेंद्र वर्मा कैंडल मार्च में मृत नवीन वर्मा के पिता सुरेश कुमार वर्मा भाई प्रवीण वर्मा और सहदेव वर्मा ,रोबिन वर्मा टिंकू वर्मा, ज्योति वर्मा, पूरन चंद वर्मा , घनश्याम वर्मा ,हरिकिशन वर्मा, नीरू वर्मा, ललितेश वर्मा, भाजपा नेता नवीन प्रजापति,पप्पू भाई, विनोद वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, दिलीप बर्मा, राजीव वर्मा, कमल वर्मा, गोपाल वर्मा, ध्रुव वर्मा, रोहित वर्मा व अन्य सैकड़ों बंधु ओर मातृशक्ति उपस्थित रहे।

Comments