स्वास्थ्य, सौहार्द्र और खुशहाली का परफेक्ट भारतीय हेल्थ हैम्पर है योग: मुखतार अब्बास नक़वी

 

  • केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुखतार अब्बास नक़वी पहुंचे फतेहपुरसीकरी, चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ 
  • अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी के साथ 5000 हजार लोगों करेंगें योग 
  • स्वास्थ्य, सौहार्द्र और खुशहाली का परफेक्ट भारतीय हेल्थ हैम्पर है योग: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुखतार अब्बास नक़वी

आगरा। कल योग दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर देशभर में तैयारिया जोरों पर चल रही हैं। वहीं आगरा व फतेहपुरसीकरी में आयोजित योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारीया पूरी हो चुकी है। वहीं फतेहपुरसीकरी में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और राज्यसभा के उपनेता मुखतार अब्बास नक़वी के साथ राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे, फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर, विधायक बाबूलाल चौधरी एवं विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगें। इस बड़े और भव्य कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में स्थानीय निवासी, छात्र छात्राएं एवं गणमान्य लोग शामिल होकर एक साथ योग करेंगे।

योग दिवस की पूर्व संध्या पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा, स्वास्थ्य, सौहार्द्र और खुशहाली का परफेक्ट भारतीय हेल्थ हैम्पर है योग। चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी की। मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी।

इसके बाद उन्होंने कहा कि योग पूरी दुनिया के स्वास्थ्य, सौहार्द्र और खुशहाली का परफेक्ट भारतीय हेल्थ हैम्पर है। वह स्वयं पिछले कई वर्षों से योग करते आ रहे हैं। योग केवल व्यायाम नहीं है बल्कि यह सेहत विज्ञान भी है। योग मस्तिष्क और शरीर के बीच एकता कायम करता है। योग तन को मजबूती और मन को शांति प्रदान करता है। बता दें कि सीकरी में करीब पांच हजार लोग योग करेंगे।

कार्यक्रम स्थल पर समुचित इंतज़ाम की कमान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी) के हाथों में हैं। एनएमडीएफसी और मंत्रालय के अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है। हर एक काम की निगरानी की जा रही है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को योग ड्रेस किट देने और उनके जलपान की व्यवस्था भी की गई है। सुबह 5 से 6 बजे के बीच लोग पंच महल में एकत्रित होंगे और उसके बाद योग करेंगे।

डीएम ने बताया, तैयारियां पूरी

जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। फतेहपुर सीकरी और एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 55 हजार लोग एक साथ योग करेंगे तो वही लाल किला में 2000 लोगों को एक साथ योग करने की सुविधा उपलब्ध होगी।। यही नहीं आगरा की सभी ग्राम पंचायतों पर भी योग किया जाएगा।

Comments