पुस्तक उद्योतन समारोह



आगरा । डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के संस्कृति भवन में पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान के तत्वावधान में डॉ. राजेन्द्र मिलन के अज़ल संग्रह "अमलतास और अबाबीलें" तथा कवि विनय बंसल के काव्य संग्रह "बहुत कुछ है" का उद्योतन समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह के अध्यक्ष रहे प्रो. हरि मोहन शर्मा, कुलपति जे.एस.विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद तथा मुख्य अतिथि रहीं प्रो. बीना शर्मा, निदेशक, केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा। इस समारोह के आयोजक थे डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रो. लवकुश मिश्रा । दोनों काव्य कृतियों के प्रकाशक, निखिल प्रकाशन समूह के स्वामी श्री मोहन मुरारी शर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । समारोह का संचालन कवि सुशील सरित द्वारा किया गया ।

 

आमंत्रित कवियों में अशोक अश्रु विद्यासागर, डॉ.रेखा कक्कड़, मीरा परिहार, दुर्गविजय सिंह दीप, प्रेम सिंह राजावत, पदमावती पदम, संजय गुप्त, इंदल सिंह इंदु, दीपक सरीन, प्रकाश गुप्ता बेबाक, शरद गुप्ता, अनु शर्मा, डॉ.असीम आनंद, डॉ.रमेश आनंद, डॉ.रेखा कक्कड़, नीलेन्द्र श्रीवास्तव नीलू आदि ने सामयिक रचनाओं का पाठ किया । सर्वश्री राम कुमार अग्रवाल, रजनी सिंह, हेमंत द्विवेदी,आशुतोष शर्मा, निखिल शर्मा,सुख पाल तोमर,लक्ष्मी बघेल,प्रिया पाल आदि भी उपस्थित थे ।


Comments