आगरा के नीरज को चेन्नई में विहिप की केंद्रीय कार्यसमिति ने चुना राष्ट्रीय संयोजक


लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद में संगठन की सेवा में तत्पर नीरज दनौरिया को संगठन की ओर से अहम जिम्मेदारी दी गई है । उन्हें बजरंग दल का राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है । नीरज दनौरिया को यह जिम्मेदारी चेन्नई में हुई विश्व हिन्दू परिषद की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में दी गई । इस दौरान कुछ अन्य स्वयंसेवकों को भी नवीन दायित्व सौंपे गए हैं । नीरज दनौरिया को राष्ट्रीय संयोजक बनाने से जहां देशभर के स्वयं सेवकों व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।


हिमाचल से है नीरज दनौरिया का गहरा नाता मूल रूप से उत्तर प्रदेश आगरा के रहने वाले नीरज | दनौरिया का हिमाचल से गहरा नाता रहा है । नीरज विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रांत के संगठन मंत्री रहे हैं । हिमाचल में चार साल का लंबा कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात फरवरी में ही उन्हें बजरंग दल का राष्ट्रीय सह संयोजक नियुक्त किया गया था । वर्तमान में विश्व हिंदू परिषद की अखिल भारतीय बैठक में नीरज को बजरंग दल का राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व दिया गया है ।


नीरज दनौरिया को अहम दायित्व मिलने से आगरा के हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में भी जोश की लहर दौड़ गई है । विश्व हिन्दू परिषद के सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए कहा कि नीरज दनौरिया को नवीन दायित्व मिलने से देश व प्रदेश में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में नए जोश व ऊर्जा का संचार होगा । देशभर के कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से टि्वटर फेसबुक पर बधाइयां देकर जाता रहे है हर्ष 


आगरा के हिंदू संगठनों ने दी शुभकामनाएं

भूपेंद्र चौधरी, पुष्पेंद्र चाहर, दिग्विजय दौनेरिया, अन्नू दुबे, संजय मल्होत्रा, निक्की पाराशर, अजीत करसोलिया, कपिल कक्कड़, योगेश राजपूत, नागेश शर्मा, अनूप वर्मा, अनुपम पंडित, उदित शर्मा, गब्बर सिंह कुशवाह, मोनू मुद्गल, सत्येंद्र बरुआ, आकाश गुप्ता, अनुराग उपाध्याय, दीपक पुंडीर, मयंक कुलश्रेष्ठ, नवल किशोर तिवारी, रंजीत सिसोदिया,रविंद्र शुक्ला, हेमंत तिवारी, देवेंद्र सिंह, इंजीनियर नवीन परमार

Comments