- एसएन की डॉ. प्रोफेसर रितु गुप्ता को एलर्जी, अस्थमा एवं इम्यूनोलॉजी में फेलोशिप से सम्मानित किया गया
आगरा। आगरा के रोगियों को एलर्जी व अस्थमा के उपचार में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का लाभ। प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, ईएनटी एवं हेड–नेक सर्जरी, एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा डॉ. प्रोफेसर रितु गुप्ता को हाल ही में एलर्जी, अस्थमा एवं इम्यूनोलॉजी में फेलोशिप से सम्मानित किया गया है। डॉ. रितु गुप्ता ने इस अवसर पर एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता के सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए विशेष आभार व्यक्त किया है। डॉ गुप्ता ने बताया कि यह फेलोशिप ग्लोबल एलर्जी प्रोग्राम के अंतर्गत इंटरनेशनल अस्थमा सर्विसेज, कोलोराडो (USA) द्वारा AIIMS ऋषिकेश एवं PGI चंडीगढ़ के सहयोग से संचालित की गई है। इसे यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो, USA का समर्थन प्राप्त है। यह फेलोशिप एक वर्ष के गहन एवं सतत प्रशिक्षण पर आधारित रही, जिसमें ऑफलाइन शिक्षण, ऑन-साइट डेमोंस्ट्रेशन तथा हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग शामिल थी। इस दौरान PGI चंडीगढ़, AIIMS, यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो सहित देश-विदेश के वरिष्ठ विशेषज्ञों एवं फैकल्टी से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इस उपलब्धि से आगरा एवं आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को अब एलर्जी, अस्थमा, साइनस तथा श्वसन संबंधी रोगों के आधुनिक, वैज्ञानिक एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उपचार स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगा। इससे रोगों की बेहतर पहचान, सटीक निदान एवं प्रभावी उपचार में विशेष लाभ मिलेगा। यह उपलब्धि चिकित्सा जगत के लिए गर्व का विषय है तथा क्षेत्र के आम नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Comments
Post a Comment