आगरा। वैसे तो इन दिनों काफी सर्दी है लेकिन फिर भी अगर आप घूमना का प्लान के रहे है और ताजमहल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जो हां आगामी 15 जनवरी से 17 जनवरी तक ताजमहल फ्री होने वाला है। कारण है मुगल बादशाह शाहजहां के तीन दिवसीय वार्षिक उर्स का मौका। हर साल उर्स के मौके पर ASI ने ताजमहल में एंट्री बिल्कुल फ्री करने का फैसला लिया है। इसके तहत जनवरी में ही 15, 16 और 17 जनवरी के दौरान आने वाले पर्यटक बिना किसी टिकट के दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल का दीदार कर सकेंगे.
ये रहेगा समय
घूमने के लिए 15 जनवरी, गुरुवार को दोपहर 2 बजे से सूर्यास्त तक एंट्री फ्री रहेगी. वहीं 16 जनवरी, शुक्रवार को भी दोपहर 2 बजे से सूर्यास्त तक ताजमहल का लोग फ्री में दीदार कर सकेंगे. इसके अलावा 17 जनवरी, शनिवार को सूर्योदय से सूर्यास्त तक यानी पूरे दिन ताजमहल में एंट्री फ्री रहेगी.
कब्र पर चढ़ाई जाएगी सतरंगी चादर
दरअसल शाहजहां के उर्स के अवसर पर हर साल बड़ी संख्या में देश-विदेश से जायरीन और पर्यटक आगरा पहुंचते हैं. इस दौरान ताजमहल परिसर में पारंपरिक रस्में भी निभाई जाती है और मुख्य मकबरे पर सतरंगी चादर चढ़ाई जाती है. ऐसे में इस समय पर एंट्री फ्री होने से पर्यटकों को तो राहत मिलेगी ही, साथ ही होटल, गाइड, ट्रांसपोर्ट और अन्य स्थानीय पर्यटन कारोबार को भी फायदा मिलने की उम्मीद है.
प्रेम की निशानी है ताजमहल
ताजमहल का निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में करवाया था. इसकी नींव 1632 में रखी गई थी. वहीं बाद में ताजमहल प्रेम, सुंदरता और मुगल स्थापत्य कला की पहचान बन गया. वहीं आज यह स्मारक यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में भी शामिल है.

Comments
Post a Comment