- अतिथिवन ने बीस वर्षों में अग्रवन गौशाला को समर्पित की कई करोड़ की आय
- सत्र 2009-10 के लंबे समय बाद गौ सेवा को समर्पित अद्वितीय भवन अतिथिवन की सदस्यता दिग्दर्शिका (2025-26) का समाजसेवी गौ सेवकों ने किया विमोचन
- गौ माता की सेवा-पूजा से बरसती है देवी-देवताओं की कृपा, गौ वंश की सेवा में समर्पित अतिथिवन की सेवाएँ सराहनीय: महंत योगेश पुरी
आगरा। समाज के आमजन की जरूरतों को पूर्ण करने के साथ गौ वंश के भरण-पोषण और गौशाला को स्वावलंबी बनाने के नेक उद्देश्य से वर्ष 2005 में लोकार्पित अतिथिवन के सदस्यों की पहली दिग्दर्शिका वर्ष 2009-10 में प्रकाशित की गई थी। उसके लंबे समय बाद दूसरी बार प्रकाशित सदस्यता दिग्दर्शिका (2025-26) का विमोचन वाटर वर्क्स चौराहा स्थित अतिथिवन में बुधवार रात किया गया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि और मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी एवं अतिथिवन के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया।
इस दौरान गौ सेवा से जुड़े अग्रवाल-वैश्य समाज के प्रतिष्ठित समाज सेवी-उद्यमियों की उपस्थिति में महंत योगेश पुरी ने कहा कि गौ माता की पूजा-सेवा से देवी-देवताओं की कृपा बरसती है। उन्होंने गोवंश की सेवा में समर्पित अतिथिवन की अनूठी और ऐतिहासिक सेवाओं की मुक्त कंठ से सराहना की।
अतिथिवन के कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल गोटे वालों ने इस अवसर पर बताया कि अतिथिवन की संपूर्ण आय का सदुपयोग गौशाला के लिए किया जाता है।विगत बीस वर्षों में अग्रवन गौशाला को कई करोड़ की आय समर्पित कर आमजन की जरूरतों को पूर्ण करने के साथ गौ वंश की सेवा के क्षेत्र में अतिथिवन ने इतिहास रचा है।
अतिथिवन के सचिव अनूप कुमार गोयल ने कहा कि अतिथिवन पूर्णतया वातानुकूलित एवं आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित समाजसेवा को समर्पित अद्वितीय भवन है जो समाज के हर वर्ग को न्यूनतम दरों पर अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहा है।
सदस्यता दिग्दर्शिका के संपादक आकाश अग्रवाल (हुंडी) ने कहा कि दिग्दर्शिका का प्रकाशन अतिथिवन की प्रगति के लिए सभी सदस्यों को जोड़ने की एक पहल है। यह आपसी समन्वय बढ़ाने और गौ सेवा के संकल्प को और अधिक दृढ बनाने में सहायक होगी।
अतिथिवन के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अतिथिवन के आधुनिक स्वरूप, उपलब्ध संसाधनों व सुविधाओं के साथ गोवंश की सेवा और संरक्षण की चर्चा चहुँ और हो रही है।
कार्यक्रम का संचालन रूप किशोर अग्रवाल एडवोकेट ने किया।

Comments
Post a Comment