सोलो राइडर डॉ मुकेश चौहान 16 जनवरी से श्रीराम वन गमन पथ यात्रा पर, श्रीराम के जीवन, आदर्शों और उनके 14 वर्षों के वनवास मार्ग को करेंगे अनुभव
- श्रीराम वन गमन पथ यात्रा - सनातन, आस्था, इतिहास और साहसिक यात्रा का अद्भुत संगम
- 200 से अधिक रामायण कालीन स्थलों को इस यात्रा में किया गया है सम्मिलित
आगरा। सदियों के संघर्ष के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजित हुए हैं। 14 वर्ष के वनवास के दौरान भगवान श्रीराम जिन स्थानों पर गए, इतिहास में वे दर्ज तो हैं लेकिन वर्तमान दौर में उनमें से ज्यादातर आज भी अनछुए हैं उनको लेकर तमाम जिज्ञासाएं हैं। श्रीराम के जीवन, आदर्शों और उनके 14 वर्षों के वनवास मार्ग को अनुभव करने के उद्देश्य से अन्वेषण, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक एकल मोटरसाइकिल यात्रा श्रीराम वन गमन पथ यात्रा की जा रही है। इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक यात्रा को कर रहे हैं आगरा के प्रसिद्ध बाइक राइडर, ट्रैवल ब्लॉगर एवं यूट्यूब चैनल "Solo Explorer" के संचालक एवं रोटरी क्लब ऑफ आगरा डिवाइन के सचिव डॉ. मुकेश चौहान ।
डॉ. मुकेश चौहान ने बताया यह यात्रा न केवल एक राइड है, बल्कि भारतीय संस्कृति, रामायण कालीन स्थलों और सनातन परंपराओं और सामाजिक समरसता को जीवंत रूप में समझने का एक विनम्र प्रयास है।
यहाँ से होगी यात्रा की शुरुआत
16 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे सेठ पदम चंद जैन इंस्टीटयूट, डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय खंदारी कैंपस आगरा से यात्रा प्रारंभ होगी तथा 18 जनवरी 2026 को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के हनुमान गढ़ी में राम भक्त हनुमान जी के आशीर्वाद के साथ विधिवत रूप से श्रीराम वन गमन पथ पर शुभारम्भ होगी।
इस यात्रा की सफलता की कामना करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने डॉ. मुकेश चौहान को शुभकामना पत्र प्रेषित किया है।
ये स्थान शामिल होंगे
इस धार्मिक यात्रा में अयोध्या, श्रृंगवेरपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, दंडकारण्य क्षेत्र, नाशिक (पंचवटी), किष्किंधा क्षेत्र (हनुमान जन्म स्थल), रामेश्वरम, लंका की ओर, इनकें अतिरिक्त, तुलसीकृत रामचरितमानस और वाल्मीकि कृत रामायण सहित अनेक पुस्तकों के अध्ययन एवं महीनों के शोध के बाद लगभग 200 से अधिक रामायण कालीन स्थलों को इस यात्रा में सम्मिलित किया गया है। जो उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश तक में स्थित हैं ।
इससे पहले ये यात्रा कर चुके हैं डॉ. मुकेश चौहान
डॉ. मुकेश चौहान द्वारा पूर्व में आगरा से की गईं प्रमुख सोलो बाइक राइड
- लद्दाख (तीन बार)
- स्पीति वैली (तीन बार )
- कश्मीर, कारगिल
- नीति वैली, उर्गम वैली, ओम पर्वत, आदि कैलाश
- विश्व का सबसे ऊँचा मोटरेबल उमलिंग ला पास
- कन्याकुमारी, रामेश्वरम, धनुष्कोड़ी
- रन ऑफ कच्छ (गुजरात)
- दमन
- मुंबई, वेस्टर्न घाट (दो बार)
- देश के चार धाम (रामेश्वरम, द्वारिका, जगन्नाथपुरी और बद्रीनाथ) उत्तराखंड के चार धाम (बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री)
- सप्तपुरी (अयोध्या, हरिद्वार, मथुरा, काशी, उज्जैन,कांचीपुरम और द्वारिका) शिव मंदिर (प्रथ्वी - कांचीपुरम, जल-त्रिचिरापल्ली, अग्नि-तिरुवन्नामलाई, आकाश-चिदंबरम और वायु-श्रीकालहस्ती) सहित 11 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन
- पंचभूत तत्व
इस यात्रा में डॉक्टर मुकेश चौहान के साथ डॉ बीएस चौहान डॉक्टर सी पी गुप्ता चित्रकूट तक यात्रा करेंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान श्री मनःकामेश्वर महादेव मन्दिर के महंत श्री योगेश पूरी, यात्रा संरक्षक डॉ मुकेश गोयल, यात्रा संरक्षक एवं रोटरी क्लब ऑफ आगरा डिवाइन के अध्यक्ष डॉ अनुपम गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक नवीन अग्रवाल, डॉ. शरद गुप्ता, सुनील कपूर, डॉ बी एस चौहान, डॉ सुमंत सिंह, अमित अग्रवाल, भगत सिंह बघेल, मनोज जादोंन आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment