विश्व पीडियाट्रिक डे : मासूमों की जटिल सर्जरी कर दर्द से निजात दिला रहे डॉ. राहुल देव



- पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. राहुल देव शर्मा ने विश्व पीडियाट्रिक डे पर जागरूकता शिविर का किया आयोजन।

- पीडियाट्रिक सर्जरी और यूरोलॉजी पर डाला प्रकाश

- सुरक्षित और प्रभावी सर्जिकल देखभाल के महत्व पर दिया जोर

आगरा। मां के गर्भ से लेकर 18 साल तक के बच्चों के रोगों की सभी प्रकार की सर्जरी कर दर्द से निजात दिलाकर मासूमों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का काम करने पर आत्मिक संतुष्टि का अनुभव होता है। कैंसर, सांस की नली, खाने की नली, आंतों और पेशाब की नली व थैली में रुकावट और पीठ में गांठ होना जैसे रोगों की जटिल सफल सर्जरी निरंतर की जा रही हैं। यह बात वरिष्ठ पीडियाट्रिक सर्जन डॉ राहुल देव शर्मा ने कही। उन्होंने पीडियाट्रिक सर्जरी डे (बाल चिकित्सा सर्जरी दिवस) के अवसर पर देव चाइल्ड केयर निकट देवी राम फूड सर्किल सिकंदरा बोदला रोड पर आयोजित जागरूकता शिविर में मरीजों और तीमारदारों को जागरुक किया। डॉ. राहुल देव शर्मा द्वारा पीडियाट्रिक सर्जरी और यूरोलॉजी पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने पीडियाट्रिक सर्जरी डे के मनाने और महत्व पर प्रकाश डालते हुए हर बच्चे के लिए सुरक्षित सर्जरी - बाल रोग विशेषज्ञ इसे संभव बनाते हैं! थीम की जानकारी दी। उनका कहना था कि दिवस का उद्देश्य बच्चों के लिए सर्जरी के महत्व और विशेषज्ञता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। बच्चों की सर्जरी से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना, माता-पिता को विशेषज्ञ बाल रोग सर्जनों से परामर्श लेने के लिए प्रोत्साहित करना और बच्चों के लिए सुरक्षित सर्जिकल देखभाल सुनिश्चित करना है। यह दिन बच्चों के लिए सुरक्षित और प्रभावी सर्जिकल देखभाल के महत्व पर जोर देता है।

सफल सर्जरी से हो रहा जटिल रोगों का इलाज

वरिष्ठ पीडियाट्रिक सर्जन डॉ राहुल देव शर्मा के अनुसार बच्चों में विभिन्न प्रकार के रोगों की जटिल सर्जरी की जा रही हैं, जिसमें दिमाग में पानी भरा होना, आंतों में नसों का ना बनना, शौच ना आना या बार-बार शौच जाना, हर्निया होना, अंडकोष की गोटी व लिंग का विकास ना होना, कैंसर की शिकायत, हायपोस्पीड़ाज होना और पीठ में गांठ होना जैसे जटिल रोगों की सफल सर्जरी की जा रही है। 

मरीजों ने अपने अनुभव किए साझा 

देव चाइल्ड केयर में आयोजित जागरूकता पूर्ण शिविर में मरीज और तीमारदारों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने सफल सर्जरी कर रोगों से निजात दिलाए जाने पर वरिष्ठ पीडियाट्रिक सर्जन डॉक्टर राहुल देव शर्मा के इलाज की सराहना की। इस दौरान लोगों ने चिकित्सक से विभिन्न रोगों के संदर्भ में सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासा को भी शांत किया।

Comments