रोटरी क्लब ऑफ आगरा डिवाइन द्वारा योग साधना से आनंद एवं प्रफुल्लित जीवन” से जीवन सुलभ

 

आगरा। वर्तमान की आधुनिक जीवनशैली और तनावपूर्ण माहौल में भी आप अपने जीवन में कुछ बदलाव करके प्रफुल्लित जीवन जी सकते हो, यही सब जानने के लिये रोटरी क्लब ऑफ आगरा डिवाइन ने एक अनूठा प्रयास किया है। खेलगांव स्पोर्ट्स क्लब दयालबाग में रोटरी क्लब ऑफ आगरा डिवाइन की ओर से योग साधना से आनंद एवं प्रफुल्लित जीवन” पर एक आध्यात्मिक वार्ता का आयोजन रविवार को किया गया। 

इस दौरान अलवर से आए डॉ. प्रशांत आचार्य, प्राचार्य वैदिक गुरुकुल, योग साधना एवं शोध संस्थान ने और उपस्थित लोगों को ध्यान लगाने की विधि बतायी। उन्होंने आधुनिक जीवन शैली में बदलाव कर और योग को अपनाकर तनावपूर्ण माहौल में सुख और शांति के अनुभव को प्राप्त करने का गुरु मंत्र दिया।

 इस दौरान रोटरी क्लब आफ़ आगरा डिवाइन के अध्यक्ष डॉ अनुपम गुप्ता, सचिव डॉ. मुकेश चौहान, खेलगांव के योगगुरु दीपक मारू, समीक्षा गुप्ता, आरती मल्होत्रा, विनोद गुप्ता, जातिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Comments