रोटरी क्लब ऑफ आगरा डिवाइन ने जनहित के कार्यों का लिया संकल्प..


- रोटरी क्लब ऑफ आगरा डिवाइन ने जनहित के कार्यों का लिया संकल्प। 

- इंस्टालेशन समारोह में कार्यकारिणी के 20 सदस्यों ने ली शपथ

- राम वन गमन पथ राइड की जाएगी जो 20 हजार किलोमीटर और 50 दिन में पूरी होगी : सचिव डॉ मुकेश चौहान 


आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा डिवाइन की ओर से चार्टर इंस्टालेशन समारोह और दीपावली मीट का आयोजन गुरुवार को खंदारी स्थित होटल लेमन ट्री में किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ आगरा डिवाइन के पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर जनहित में कार्य करने का संकल्प दिलाया गया। वहीं दूसरी ओर क्लब द्वारा अपने दो प्रोजेक्ट भी लॉन्च किए गए। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पीडीजी शरत चंद्रा, विशिष्ट अतिथि सीपीडीजी नीरव निवेश अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ. अनुपम गुप्ता, सचिव डॉ. मुकेश चौहान, क्लर्क ट्रेनर थान सिंह और असिस्टेंट गवर्नर दीपा रावत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा क्लोरेट समारोह में अध्यक्ष डॉ. अनुपम गुप्ता और सचिव डॉ. मुकेश चौहान को इंटरनेशनल रोटरी का स्पेशल क्लोरेट पहनाकर सम्मानित किया गया। 

सचिव डॉक्टर मुकेश चौहान द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत कर अतिथियों और सदस्यों का स्वागत किया गया। इसके बाद रोटरी क्लब ऑफ आगरा डिवाइन की कार्यकारिणी के 20 सदस्यों ने शपथ ली। इस दौरान क्लब द्वारा अपने दो नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए गए, जिसमें नेशनल प्रोजेक्ट क्लब के सचिव डॉ मुकेश चौहान द्वारा राम वन गमन पथ राइड की जाएगी जो 20 हजार किलोमीटर और 50 दिन में पूरी होगी। दूसरे प्रोजेक्ट के अंतर्गत रोटरी डिस्ट्रिक में पर्यावरण संरक्षण के कार्य किए जाएंगे। 

अध्यक्ष डॉ अनुपम गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए क्लब द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों और वर्षभर किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर दीपावली मीट में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को आगामी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं। 

समारोह में डॉ. अरुण अग्रवाल, डॉक्टर प्रमोद गुप्ता, डॉ अमोद शंकर, डॉक्टर समीक्षा गुप्ता, नवीन अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता, डॉक्टर बीएस चौहान, डॉक्टर सुमन चौहान, अमित अग्रवाल, समक्ष जैन, अमित गोयल, निधि गोयल, दीपेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, काव्या बजाज, नीरज गुप्ता, प्रदीप शर्मा, सीपी गुप्ता डॉ अभिषेक पाठक, चेतन राघव आदि मौजूद रहे।

Comments