हर मिनट मायने रखता है, हर सांस कीमती है — जीवन बचाना सीखें, सीपीआर सीखेंडॉ : डॉ पंकज नगायच आईएमए अध्यक्ष
- आईएमए आगरा ने निभाई जीवनरक्षक भूमिका — 2,500 लोगों को दिया सीपीआर प्रशिक्षण
आगरा, 17 अक्टूबर। आईएमए आगरा के सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा ने बताया कि सीपीआर जागरूकता सप्ताह (13–17 अक्टूबर 2025) के दौरान आईएमए टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों — अस्पतालों, विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों और संस्थानों में प्रतिदिन सीपीआर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए, जिनमें करीब 2,500 लोगों को जीवनरक्षक प्रशिक्षण दिया गया जिसमें डॉ दीप्तिमाला , डॉ वंदना कालरा, डॉ रणवीर त्यागी , डॉ योगिता एवं अन्य चिकित्सकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा
कार्यक्रम का समापन एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा में हुआ, जहाँ 760 प्रतिभागियों को डॉ. अर्चना अग्रवाल, डॉ. सूर्यकमल वर्मा और प्रो. डॉ. मनीष बंसल के निर्देशन में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने बताया कि संस्था का लक्ष्य वर्ष के अंत तक 5,100 प्रशिक्षित स्वयंसेवक तैयार करना है।उन्होंने बताया कि ये प्रक्रिया महज़ एक सप्ताह के लिए नहीं वरन आईएमए आगरा पूरे वर्ष भर इस कार्यक्रम को जारी रखेगी।जो भी स्कूल,कॉलेज ,संस्थाएं ,फैक्ट्री ,होटल ऐसा प्रशिक्षण चाहते हैं तो वो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा से संपर्क कर सकते हैं।प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

Comments
Post a Comment