विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस: आगरा मेट्रो के कामगारों को स्वस्थ मानसिक स्वास्थ्य को लेकर दी अहम जानकारी, तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों से कराया अवगत


आगरा। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन एवं स्वास्थ्य विभाग, आगरा के द्वारा आगरा मेट्रो की कार्यदायी कंपनी एफकॉन्स के साथ मिलकर आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन निर्माण स्थल पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान निर्माण स्थल पर कार्यरत अधिकारियों एवं लेबर को मानसिक स्वास्थ्य की महत्वता के बारे में विस्तार से बताया गया। 

इस शिविर में मानसिक रूप से कैसे सशक्त रहना चाइए व इसके फायदे के बारे में भी जागरूक किया गया।

इसके साथ ही जनपद के विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में उपलब्ध मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही किसी भी मानसिक द्वंध्यकी अवस्था में चौबीसों घंटे क्रियाशील निःशुल्क एवं टोल फ्री मानसिक स्वास्थ्य हेल्प लाइन सेवा टेली मानस के बारे एवं उसके नंबर 14416 व 18008914416 को लेकर भी कामगारों एवं मेट्रोकर्मियों को जानकारी दी गई। 

इस शिविर में उपस्थित लोगी को 60 दिनों तक चलने वालें तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत तंबाकू के दुष्प्रभावों एवं उस से बचाव के बारे में भी बताया गया।


Comments