कक्षा 8 की छात्रा गुलाल ने जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी के साथ की जनसुनवाई, निभाया जिलाधिकारी का दायित्व


- मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत एक दिन की डीएम बनी गुलाल ने सुनी लोगों की फरियाद 

- श्यामा देवी कंपोजिट विद्यालय की कक्षा 08 की छात्रा गुलाल ने जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी के साथ की जनसुनवाई, निभाया जिलाधिकारी का दायित्व

आगरा। ताजनगरी में शुक्रवार को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षा परिषद के श्यामा देवी कंपोजिट विद्यालय की छात्रा गुलाल को एक दिन के लिए जिलाधिकारी का दायित्व दिया गया। जिलाधिकारी आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने छात्रा गुलाल का स्वागत किया तथा अपनी सीट प्रदान कर जिलाधिकारी का पदभार दिया। इस दौरान उन्होंने  जिलाधिकारी के पद, कर्तव्य, जिलाधिकारी को प्रदत्त अधिकार आदि के बारे में भी बताया ।

 गुलाल ने एक दिन के लिए कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी की भूमिका निभाई और जिलाधिकारी के साथ बैठकर जनसुनवाई की। एक दिन की डीएम बनी छात्रा ने प्रशासनिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए अपनी समझदारी और संवेदनशीलता से सबका दिल जीत लिया। कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठी गुलाल ने जन सुनवाई करते हुए प्राप्त आवेदन पर विचार किया, प्रथम आवेदन एक विद्यालय के बच्चों को फतेहपुर सीकरी भ्रमण कराए जाने हेतु पुरातत्व विभाग से अनुमति के संबंध में था, जिसे डीएम बनी छात्रा गुलाल द्वारा आवेदन को निस्तारित करते हुए,अधीक्षण पुरातत्व को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया, दूसरी शिकायत मधुविहार फेस - 2, झूलेलाल कॉलोनी वासियों द्वारा कॉलोनी में अनाधिकृत तबेला चलाने से हो रही परेशानी से संबंधित थी जिस पर डीएम छात्रा द्वारा नगर निगम को मौके पर जाकर जांच कर निस्तारण के निर्देश दिए।

डीएम बनी छात्रा गुलाल द्वारा  एडीएम वित्त व राजस्व श्रीमती शुभांगी शुक्ला जी के साथ,जिलाधिकारी के न्यायालय, अपर जिलाधिकारी के कार्यालय व कोर्ट का निरीक्षण तथा कलेक्ट्रेट स्थित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा एडीएम वित्त व राजस्व द्वारा कलेक्ट्रेट स्थिति विभिन्न कार्यालयों, तथा प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई।

         एक दिन की जिलाधिकारी गुलाल ने इस अवसर पर मीडिया के समक्ष महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों को लेकर भी सभी को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हर लड़की को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए।उन्होंने छात्राओं को सलाह दी कि किसी भी परेशानी या अनुचित व्यवहार को माता-पिता, विशेषकर अपनी मां से साझा करने में हिचकिचाना नहीं चाहिए।छात्रा गुलाल ने बताया कि सभी बेटियों को मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए उन्होंने स्वयं डीएम बनने, अधिकारी बनकर गरीबों की सेवा तथा शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने की बात कही। डीएम बनी छात्रा गुलाल ने मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा मिशन शक्ति- 5.0 के अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मुझे एक दिन का डीएम बनने का मौका मिला है, मिशन शक्ति-अभियान में बेटियों की सुरक्षा, तथा बेटियों के प्रति समाज के दृष्टिकोण में परिवर्तन के लिए कार्य किया जा रहा है, गुलाल ने जिलाधिकारी महोदय को भी धन्यवाद दिया।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में आयोजित हो रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के विभिन्न कार्यक्रम, में छात्राओं को एक दिन के लिए डीएम, थाना ,चौकी प्रभारी, क्षेत्राधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आदि महत्वपूर्ण पदों पर एक दिन के लिए छात्राओं को प्रेरित करने हेतु किया जा रहा है,उक्त पहल से छात्राओं में जागरूकता बढ़ रही है तथा उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने व समाज में बेटियों के प्रति सोच में परिवर्तन करना है।

  जिलाधिकारी महोदय ने गुलाल की प्रशासनिक समझ, आत्मविश्वास और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करते हैं। मिशन शक्ति के तहत जिले में बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए “एक दिन की डीएम” जैसी पहल से छात्राओं में आत्मविश्वास और प्रशासनिक समझ का विकास होगा। उन्होंने गुलाल को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय के शिक्षकों और सहपाठियों ने भी गुलाल की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि उसने पूरे विद्यालय का नाम रोशन किया है।

Comments